108 Swapnadev Shri Keshariya Parshvnath Jain Mandir, Bhadravati Tirth, Bhadravati, District - Chandrapur (Maharashtra)

Shwetamber Jain Tirth in Bhadravati, Chandrapur

स्वप्नदेव केसरिया पार्श्वनाथ तीर्थ परिसर में कुल 8 मंदिर है । यहाँ के मंदिरो में जैन शिल्पकला के साथ राजस्थानी एवं गुजराती शिल्पकला की झलक मिलती है l

मूलनायक श्री केसरिया पार्श्वनाथ: अर्ध-पद्मासन मुद्रा में भगवान केसरिया पार्श्वनाथ की लगभग 152 सेंटीमीटर ऊंची काले रंग की मूर्ति। मूर्ति के सिर के ऊपर सात कुंडों की छतरी है। ऐसा माना जाता है कि यह मूर्ति अंतरीक्ष पार्श्वनाथ की मूर्ति के युग की है। पिछली शताब्दी तक मूर्ति का आधा हिस्सा जमीन के नीचे दबा रहा और आसपास के लोगों ने इस मूर्ति को केसरिया बाबा के रूप में कहा।

विदर्भ का प्राचीन तीर्थ भद्रावती अनेक ऐतिहासिक विशेषताओ के लिये विश्व में प्रसिद्ध है l अर्धपद्मासन में विराजित अलौकिक केसरिया पार्श्वनाथ प्रभू की प्रतिमा हर आने वाले श्रद्धालुओ का दिल जीत लेती है l धरातल से १०८ फुट ऊंची इस नवनिर्मित मंदिर की आभा देखते ही बनती है l भीतरी मकराना मार्बल एवं बाहर वंशीपाठ के संगमरमर के पाषाण पर सुंदर बेहतरीन कारीगरी से शिल्पकला युक्त मंदिर का सौंदर्य मन मोह लेता है l जैन शिल्पकला के साथ राजस्थानी एवं गुजराथी शिल्पकला की झलक मिलती है l इस मंदिर के निर्माण मे देशभर के ट्रस्टो, संस्थाओ व हजारो उदारमना भक्तो ने अर्थसहयोग किया है l इस ऐतिहासिक प्रतिष्ठा की एक महत्वपूर्ण विशेषता यह भी है कि इसमे किसी भी नई मूर्ती की प्रतिष्ठा नही की गयी है l

Location

Address: 108 Swapnadev Shri Keshariya Parshvnath Jain Mandir, Bhadravati Tirth, Bhadravati, District - Chandrapur (Maharashtra)

Village/Town : Bhadravati, Tahsil : Bhadravati, District : Chandrapur, State : MAHARASHTRA, Country : India, Pincode : 442902

Temple Timing

Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,

How To reach?

Bhadravati (formerly Bhandak) is a city and a municipal council in Chandrapur district of Maharashtra. It lies 26 km from Chandrapur city. 
Train: Bhandak Railway Station
Air: Nagpur Airport