अद्भुत क्षेत्र महाराष्ट्र के चांदवड में गाँव के पूर्व की पहाड़ी पर अति सुन्दर करीबन आठवीं शताब्दी की एक अति सुन्दर गुफा में मूलनायक १००८ श्री चन्द्रप्रभ भगवान जी, आदिनाथ जी, पार्श्वनाथ जी समेत काफी सारी जिन प्रतिमाएं हैं | इसके अलावा गाँव के ही एक अन्य मंदिर में एक भगवान आदिनाथ जी मूलनायक के रूप में हैं, इस मंदिर के शिलालेख से ज्ञात होता है कि यह प्रतिमा जी विक्रम संवत १२९२ में फाल्गुन शुक्ल १२ को स्थापित की गयी थी |
जो पहाड़ पर गुफा है, वो काफी समय से उदासीनता के कारण बुरी स्थिति में थी, कुछ अनधिकृत कब्ज़ा भी था, अभी गाँव वालों के प्रयास के कारन गुफा में जाली लगाकर प्रतिमा जी सुरक्षित कर दी गई हैं, लेकिन अभी भी गुफा के एक कोने की मूर्तियां लगभग छिप सी गई हैं |
यह क्षेत्र मांगीतुंगी और गजपन्था के नजदीक ही है, पुणे से मांगीतुंगी या गजपन्था जो जाये, उसको चांदवड पड़ेगा ही, चढ़ाई भी ज्यादा नहीं है, कृप्या करके सभी लोग इन गुफाओं के दर्शन करने जरूर जाएँ, अन्यथा ये गुफाएं शीघ्र ही विलुप्त हो जायेगीं | नासिक के आसपास काफी सारी गुफाएं/क्षेत्र हैं - त्रिंगलवाड़ी, अंजनेरी, पांडव गुफा नासिक, गजपन्था, चांदवड, मांगीतुंगी, कन्हेर्गद- पटणा, अँकई - टंकाई गुफा, इसके अलावा नंदुरबार के पास स्थित तीर्थंकर गुफा और भी काफी सारी गुफाएं हैं |
इतिहास : चांदवड एक समय खानदेश से नासिक के व्यापार को जोड़ने का केंद्र था, पहाड़ पर स्थित किला स्यूना(यादव) वंश के राजा द्रढ़प्रहार द्वारा बनवाया गया था | इनके वंशज द्वारका और मथुरा से जुड़े थे | इतिहासज्ञ श्री अल्टेकर के अनुसार द्रढ़प्रहार का शासन काल करीबन ८६० ई था, जब प्रतिहार-राष्ट्रकूट राजाओं के युद्ध के समय इस राजा ने प्रजा की रक्षा की और इस कारण प्रजा ने राजा को कर चुकाना प्रारम्भ कर दिया और राजा समृद्धि को प्राप्त हुआ | राजा जैन धर्म को पालने वाला था और चन्द्रप्रभ भगवान का भक्त था, इस कारण जगह का नाम उसने चन्दोर(चन्द्रद्वितीयपुर और एक नाम) रखा, वर्तमान नाम - चांदवड, राजा का उल्लेख वसई और अस्वी के शिलालेखों में भी है
Morning: 5:30 AM to Evening: 8.30 PM,
Chandwad is a town located in the Nashik district. Chandwad is well known for its 11th century jain caves dedicated to Tirthankara Chandraprabh situated near a hill. It is well connected with roads.
Train: Summit Railway Station
Air: Nashik Airport