आचार्य श्री विद्यानन्द जी महाराज की प्रेरणा से यह क्षेत्र निर्मित हुआ है |
सन १९८६ मे आच्रार्य श्री विद्यानन्द जी,आचार्य श्री विमल सागर जी एवं अनेक मुनिराजो के सानिध्य मे पंचकल्याणक प्रतिष्ठा संपन्न कर भगवान् बाहुबली की विशाल प्रतिमा २१ फीट ऊँची ओर वर्तमान चौबीसी जिनालय की स्थापना की गयी |इसी के साथ ३ आदिनाथ जिनालय और १ महावीर जिनालय है | यह क्षेत्र अति सुन्दर ,मनोहारी एवं आधुनिक सुविधाओ से परिपूर्ण है | त्रिकाल चौबीसी की रत्नों की प्रतिमाये दर्शनीय है |तलहटी मे भी जिनालय है|
Morning: 5:30 AM to Evening: 8:30 PM,
Nainod village is located in Indore Tehsil of Indore distric, situated 10km from Indore.
Train: Indore Railway Station
Air: Indore Airport