Digamber Jain Temple in Jhalrapatan, Jhalawar
इस अतिशय क्षेत्र में एक धर्मशाला है जिसमें 4 कमरे व एक हाल है।
इस समीप ही एक बडी धर्मशाला है जिसमें 2 हाल व 4 छोटे कमरे हैे ।
यात्रियों के लिए औषधालय संचालित है।
शिक्षा के लिए आठवीं तक प्राथमिक विद्यालय भी संचालित है।
यहॉं वार्षिक मेला शरद पूर्णिमा को भरता है
यहां से निकटवर्ती तीर्थ चॉंदखेडी 40 किलोमीटर की दूरी पर है ।
Morning: 5:30 AM to Evening: 8:30 PM,
Jhalrapatan is a town and a tehsil in Jhalawar district of Rajasthan. The town is famous for Sun Temple and the Shantinath Jain Temple. It is well connected with roads.
Train: Jhalawar Railway Station
Air: Jaipur Airport