भारंभ में २९ दिसम्बर २००२ को इस तीर्थ का शिलान्यास किया गया एवं देखते ही देखते मात्र २२ महीनों की अल्पावधि में १०१ फुट ऊँचा भगवान महावीर स्वामी का विशाल जिनमंदिर, भगवान ऋषभदेव जिनमंदिर, नवग्रहशांति जिनमंदिर, त्रिकाल चौबीसी जिनमंदिर एवं सात मंजिला नंद्यावर्त महल की अत्यन्त आकर्षक प्रतिकृति का निर्माण इस तीर्थ पर एक चमत्कार के रूप में समाज के बीच प्रकट हो गया। यह विकास कार्य प्राचीन जिनमंदिर में ३६ फुट ऊँचे सुन्दर कीर्तिस्तंभ निर्माण के साथ किया गया था, पश्चात् नंद्यावर्त महल तीर्थ का विकास करके यात्रियों के लिए यहाँ आवास, भोजनशाला आदि की समस्त डीलक्स सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गर्इं।
Morning: 5:30 AM to Evening 8:30 PM,
Road: Busses are available from Bihar Sharif to direct Kundalpur. Busses & Taxies are available from Shri Sammed Shikharji; after traveling of Kundalpur, Pavapur, Nalanda, Rajgir, they leave at Gaya. From Rajgir & Pavapur busses are available for Kundalpur
Rail: Nalanda Railway Station
Air: Patna Airport