Shri 1008 Adinath Digamber Jain Mandir, Old City, Mandvi ni Pol, Khadia, Ahmedabad (Gujarat)

Digamber Jain Temple in Khadia, Ahmedabad

अहमदावाद में माडवी की पोल स्थान पर एक भव्य जिनालय है। इस स्थान को बाहर से देखने पर लगता ही नहीं है कि यहाँ पर जिनालय होगा।

इस जिनालय में तीन वेदी हैं। दर्शन अद्भुत हैं। जिनमें एक वेदी तलघर में द्वतीय तल में नीचे है।
ऐसे जिनालयों के जब अवसर मिले दर्शन अवश्य करना चाहिए। यह जिनालय अहमदावाद मुख्य रेलवे स्टेशन 1-1.5 km की दूरी पर है।

यहाँ के जिनालय में कुल तीन वेदी हैं। एक वेदी यह भी है जिसमें दो दीवालों के सामने भी सभी जगह श्री जी विराजमान हैं। जो इस तस्वीर में नहीं दिख रहा है। अत्यंत भव्य जिनालय है। बाहर से देखेंगे तो लगेगा की इस छोटी जगह में कोई जिनालय हो ही नहीं सकता

आभार : श्री सचिन जैन, बड़ौत

Location

Address: Shri 1008 Adinath Digamber Jain Mandir, 1707, Old City, Mandvi ni Pol, Khadia, Ahmedabad (Gujarat)

Village/Town : Khadia, District : Ahmedabad, State : GUJARAT, Country : India, Pincode : 380001

Temple Timing

Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,

How To reach?

Ahmedabad is the largest city in the state of Gujarat. The Sabarmati River runs through its center. Ahmedabad is well connected with roads.
Train: Ahmedabad Railway Station 
Airport: Sardar Vallabhbhai Patel International Airport Ahmedabad