Shwetamber Jain Temple in Vadva, Bhavnagar
डवा देरासर- भावनगर
मुलनायक श्री चन्द्रप्रभु स्वामी
प्रायः १२४ साल पहले विक्रम संवत १८९३ श्रावण सुद त्रिज के दिन श्वेतवर्णी श्री चंद्रप्रभुस्वामी को बिराजमान किया।
क़रीब ९९ साल पहले श्यामवर्णी गिरनार मंडन श्री नेमिनाथ दादा को बिराजमान किया गया ।
यही जिनमंदिर में १५० साल पुराने श्री नेमिनाथ दादा भी बिराजमान है ।
इधर ही 20 साल से भोजनशाला कार्यरत है।
यही जिनमंदिर का संचालन शेठ श्री डोसाभाई अभेचंद पेढ़ी के द्वारा किया जा रहा है
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,
Bhavnagar is a city in the Bhavnagar district of the Saurashtra region of Gujarat. It was founded in 1724 by Bhavsinhji Gohil (1703–1764) and is famous for its Temples. Bhavnagar is well connected with roads.
Train: Bhavnagar Railway Station
Air: Bhavnagar Airport