Shri Parshvnath Digamber Jain Atishaya Kshetra, Morajhari, District-Ajmer (Rajasthan)

श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र मोराजड़ी, अजमेर, राजस्थान

यह क्षेत्र राजस्थान के अजमेर जिले से वाया नसीराबाद होते हुए 45 किलोमीटर एवं किशन गढ़ से वाया श्रीनगर होते हुए 46 किलोमीटर दूर हैं.

बीजोलिया अभिलेख में उल्लेखानुसार कासल्देव के पुत्र पृथ्वीराज द्वितीय ने जैन मंदिर के लिए मोरकुटी (मोरज्ड़ी) ग्राम दान दिया, जिसे 1704 में छोटे मंदिर का भव्य स्वरुप दिया गया.

यहाँ स्थापित श्याम वर्ण खडगासन पार्श्वनाथ प्रतिमा स्वप्न देकर नदी से प्राप्त हुयी थी. यहाँ कांच मंदिर, स्वर्ण मंदिर, अलंकृत चंवरी व् संगमरमर का मानस्तंभ हैं.
यहॉ यात्री के ठहरने हेतु विशाल धर्मशाला व भोजनशाला आदि सभी सुविधाए है।

Location

Address: Shri Parshvnath Digamber Jain Atishaya Kshetra, Morajhari, District-Ajmer (Rajasthan)

Village/Town : Morajhari, Tahsil : Nasirabad, District : Ajmer, State : RAJASTHAN, Country : India, Pincode : 305412

Temple Timing

Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,

How To reach?

Morajhari village is located in Nasirabad Tehsil of Ajmer district. It is 21km  from  Nasirabad and 43km from Ajmer. Local transport is available from Nasirabad.
Train: Nasirabad Railway Station
Air: Kishangarh Airport (25 Km)