Pravachan Shrut Tirth, Shankheshwar, District - Patan (Gujarat)

Shwetamber Jain Temple in Shankheshwar, Patan
Mulnayak Shree Sankheswar Parshwanath Dehrasar with Bhojanshala and Dharmshala.
Bhojanshala available with 1rs tokan amount.
Very nearest to Shankheswar Jain Tirth 2 km only. On Sankheswar Viramgam road.

जिनशासन के प्राण त्राण आधार श्रुतज्ञान की विराट विरासत को हजारों सालो तक सुरक्षित रखने के मूल उदेश्य से प्रारंभित प्रवचन श्रुततीर्थ संस्था वर्तमान में उपलब्ध 50 हजार से अधिक धर्मग्रंथो को हाथ बनावट के कागज पर केमिकल फ्री स्याही से देशी कलम द्रारा सेंकडो लहीयों के हाथों से सुंदर अक्षरों से लिखाने का कार्य करवा रही है ।

प्रवचन श्रुततीर्थ के प्रांगण में निर्माणधीन राजभवन सदश श्रुतमंदिर में लहीया भवन, आगम महेल, 108 ईंच की उंचाईवाली श्रुत अधिष्ठात्री सरस्वती देवी की रमणीय मूर्ति का निर्माण होगा ।

जैनधर्म ग्रन्थों एवं अन्य धर्मग्रन्थों का विविध संस्थाओ द्रारा प्रकाशित साहित्य का विराट संग्रह ।

संस्कृत-प्राकृत-न्याय-व्याकरण-काव्य-कोश-छंद-साहित्य-जैनतत्वज्ञान-कर्मग्रन्थ वगेरे की अभ्यास करने की सुविधा, अध्यापन कराने के लिए विध्वान पंडितो की व्यवस्था संपन्न विध्यापीठ । प्रभु वीर से शुरु करके आज तक का पूरा इतिहास दर्शाती आर्टगेलेरी, जिस में श्रुत उत्पत्ति, श्रुत संग्रह, श्रुत संरक्षण, श्रुत लेखन, श्रुत संवर्धन का कार्य कैसे संपन्न हुआ, कैसे आगे बढा, श्रुतरक्षा हेतू तन-मन-धन समर्पित करनेवाले तेजस्वी पुण्य पुण्य पुरुषों की कीर्तिकथा की जीवंत रचना की जायेगी।

पू. साधु-साध्वी-श्रावक-श्राविका चतुर्विध संघ के लिए पाठशाला ।

Location

Address: Pravachan Shrut Tirth, Shankheshwar, District - Patan (Gujarat)

Village/Town : Shankheshwar, Tahsil : Shankheshwar, District : Patan , State : GUJARAT, Country : India, Pincode : 384246

Temple Timing

Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,

How To reach?

Shankheshwar is a town and a taluka in the Patan district of Gujarat state. It is an important place of pilgrimage for the followers of Jainism. Jain Acharya Merutunga had mentioned this place as Shankhpur in his works. A Paliya in the north of village had date of Samvat 1322 (1265 AD). The current temple of Parshwanath was built in 1811. There are ruins of old Jain temple in the town which is dated Samvat 1652 (1596 AD). There is a Chhatra and a memorial inscription dedicated to Shripujya, a high priest near it.
Train: Harij Railway Station
Air: Sardar Vallabhbhai Patel International Airport, Ahmedabad