Shree Brahmeshwar Parshwanath Swarna Jain Mandir, Tirupati, District-Chittor (Andhra Pradesh)

श्री सिद्धेश्वर तीर्र्थ ब्रह्मर्षि आश्रम तिरुपति के विशाल कॉम्प्लेक्स में बने इस मंदिर में जिसमें मेडिटेशन हॉल, प्रार्थना हॉल, भोजनशाला और भक्तों के ठहरेने हेतु २५० कमरे हैं। विभिन्न तीर्थंकरों के नाम पर कुल १२ गौशालाएं भी हैं। शंख के रूप में एक स्तंभ रहित विशाल मेडिटेशन सेंटर का भी निर्माण हो रहा है। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और अंजनशलाका - ११ फरवरी २०१८ ।

राजेन्द्र मेहता द्वारा निर्मित यह मंदिर दक्षिण भारत में अपनी तरह का अनोखा नक्कासी युक्त सफेद संगमरमर का मंदिर, जिसमें ३१ इंच श्री ऋषभदेव, श्री महावीर स्वामी, श्री नेमिनाथ, श्री मुनिसुव्रत स्वामी एवं २१ इंच चौबीस तिर्थंकर भगवान बिराजमान होंगे। इसके साथ ही क्षेत्रपाल धरणेन्द्र पदमावती देवी, श्री नाकोड़ा भैरव की मुर्तिया भी प्रतिष्ठित की जाएगी। मंदिर के मूलनायक भगवान पाश्र्वनाथ की मूर्ति ५० इंच की होगी। मंदिर का क्षेत्रफल करीब १२००० स्क्वे फीट होगा। मंदिर में सीमंधरस्वामी भगवान की प्रतिमा भी होगी। मकराणा, राजस्थान में १०० कारीगरों के दिन – रात प्रयत्नों के कारण यह मंदिर सिर्फ २ वर्ष में पूरा हुआ है। कुल मिलाकर दक्षिण भारत मे यह एकलोता मंदिर है जहाँ २५ तीर्थंकर और देवी – देवों की प्रतिमाएं हैं।

Location

Address: Shree Brahmeshwar Parshwanath Swarna Jain Mandir, Shree Brahmarshi Ashram, R. C. Road,, C. Rampuram, Ramchandrapuram Mandalam, Tirupati, District-Chittor (Andhra Pradesh) www.brahmaparshwa.org

Village/Town : Tirupati, Tahsil : Ramachandrapuram, District : Chittoor, State : ANDHRA PRADESH, Country : India, Pincode : 517561

Temple Timing

Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,

How To reach?

Road: Tirupati is well connected to major cities through national and state highways. Temple is 8 Km from Tirupati.
Train: Tirupati Main Railway Station
Air: Sri Venkateswara Airport, Tirpuati