श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र, पवई, भिण्ड (मध्यप्रदेश)
भूगर्भ से प्राप्त चतुर्थकाल की अत्यन्त प्राचीन, अतिशय युक्त चमत्कारिक प्रतिमा के अतिरिक्त अन्य प्रतिमाएँ 12 वीं सदी की हैं।
जनश्रुति है कि भगवान नमिनाथ की प्रतिमा दिन में 3 बार रंग बदलती है।
यहाँ गोलालारे समाज का बाहुल्य था। उन्होंने 135 खम्बों का विशाल जिनालय बनवाया था।
वार्षिक मेला : प्रतिवर्ष अश्विन कृष्णा तृतीया को मेला आयोजित होता है।
समीपवर्ती तीर्थक्षेत्र : वरासोंजी - 12 कि.मी., बरही - 20 कि.मी., सिंहोनियाँ - 70 कि.मी., बटेश्वर-90 कि.मी. (दूरी का आकलन भिण्ड से )
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,
Pawai village is located in Bhind Tehsil of Bhind district. It is 22km from Bhind.
Railway Station: Etawah Railway Station
Air: Lucknow Airport