Shri 1008 Bhagwan Neminath Digamber Jain Mandir Atishaya Kshetra, Tilokpur, District-Barabanki (U.P.)

ग्राम त्रिलोकपुर में दो जिन मंदिर है और कुल ८- ९ जैन परिवार निवास करते है । यहाँ का मुख्य आकर्षण है श्याम वर्ण की १००० वर्ष प्राचीन नेमिनाथ प्रभु की कसौटी पाषाण में निर्मित पद्मासन जिन प्रतिमा । ये प्रतिमा जी इसी ग्राम के पास एक छोटे से तालाब से निकली थी और तभी से ये अपने कई अतिशयो के लिए प्रसिद्ध है । कभी ये प्रतिमा जी रंग बदलती प्रतीत होती है तो कभी मंदिर प्रांगण में केसर की वर्षा होती है, तो कभी आधी रात में मंदिर से घंटानाद होता है । पूर्व में कभी कभी मूल प्रतिमा जी के पास से कुछ पूजा सामग्री (हरी हल्दी, चांदी का सिक्का और अन्य ) भी प्राप्त हुई है, जो की रात्रि में देवो द्वारा समर्पित की गयी थी, ऐसा माना जाता है

यह क्षेत्र बाराबंकी से 23 किमी0 की दूरी पर हैं। बिंदौरा से 6 किमी0 अन्दर गांव मे यहां यात्रीयो के ठहरने हेतू बिना बाथरूम के कमरे है। जिसमे आजकल विद्यालय चलता है। यहा एक एलोपैथिक डिसपेंसरी है। यहा अनुरोध पर भोजन सुविधा प्रदान कर दी जाती है। यहा से लखनऊ 65 किमी. की दूरी पर है। यहां के महामंत्री श्री पदम चन्द जी जैन, त्रिलोकपुर वाले है इनका फोन न. 05240-236311 है। यहां के समीपवर्तीय तीर्थ क्षेत्र रतनपुरी 110 किमी., अयोध्या 125 किमी. की दूरी पर है। यहां का निकटतम रेल्वे स्टेशन बिंदौरा 6 किमी. दूरी पर है।

Location

Address: Shri 1008 Bhagwan Neminath Digamber Jain Mandir Atishaya Kshetra, Tilokpur, District-Barabanki (U.P.)

Village/Town : Tilokpur (Tirlokpur), Tahsil : Ramnagar, District : Bara Banki, State : UTTAR PRADESH, Country : India, Pincode : 225208

Temple Timing

Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 6.00 PM - 9.00 PM,

How To reach?

Trilokpur is a Village in Ramnagar Block in Barabanki District. It is 26 KM from and 56 KM from Lucknow.
Train: – Burhwal Junction Railway Station
Airport: – Lucknow