Digamber Jain Temple in Jawas, Udaipur
श्री १००८ दिगम्बर जैन अतिशय तीर्थक्षेत्र, जवास, खैरवाडा, उदयपुर (राजस्थान)
यहाँ पर्वत की तलहटी में एक बहुत प्राचीन व विशाल मन्दिर है। मन्दिर में भगवान आदिनाथ जी की श्वेत वर्ण में पद्मासन प्रतिमा जी विराजमान है। यहां खुदाई में अनेक बहुत सुन्दर प्रतिमाएं निकली हुई है, इस मंदिर की भव्यता को देखकर कभी यहाँ की समृद्धशाली समाज का अनुमान लगाया जा सकता है । एक बार एक स्कूल की नींव खुदाई में यहां जैन तीर्थंकर भगवान की कई प्राचीन प्रतिमाएं प्राप्त हुई ।
यह स्थान जवास एक पर्वतीय क्षेत्र है, जहां पर 1 मन्दिर बना हुआ है, आस-पास कमरे एवं दहलान है।
इस क्षेत्र पर रुकने और भोजन की व्यवस्था नही है।
समीपवर्ती तीर्थक्षेत्र : इस मंदिर के 25 किमी के दायरे में 14 से अधिक जैन मंदिर है, जो कि अधिक प्रचलन में नही है, यात्रियों की कमी है, कोई नही पहुँचता,,, अजैन आबादी व जैन समाज की अनभिज्ञता वश अब यह सभी धरोधरें संकट में है ।
आवागमन के साधन
निकटतम प्रमुख नगर - खैरवाडा 7 किमी
अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा परिषद के सदस्यों द्वारा यहां देखरेख का कार्य प्रारंभ किया गया है, जीर्णोद्धार व अभिषेक, पूजन व प्राचीन धरोहर को सुरक्षित कराने में आपका योगदान सदैव इस क्षेत्र पर बना रहेगा, ऐसी मंगल भावना करते हैं, आपके द्वारा, ऐसे उत्तम व उत्कृष्ट कार्य के लिए हम सब बहुत अनुमोदना करते हैं ।
सभी से विशेष निवेदन है, इस पावन अतिशय तीर्थक्षेत्र के दर्शन अवश्य करे
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,
Jawas village is located in Kherwara tehsil of Udaipur district in Rajasthan. It is 10km from Kherwara and 95km from district headquarter Udaipur.
Train: Udaipur Railway Station
Air: Maharana Pratap Airport, Udaipur