Shri 1008 Digamber Jain Siddh Kshetra Pavagiri Ji, Talbehat, District - Lalitpur (Uttar Pradesh)

ललितपुर जिले की तहसील तालबेहट के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम कड़ेसराकलां के आगे पवा साइनबोर्ड से 3 किमी की दूरी पर स्थित है। यहाँ से 4 मुनिराजों ने मोक्ष पद को प्राप्त किया है। यहाँ प्रत्येक माह की 15 तारीख को अतिशयकारी भगवान पार्श्वनाथ के दरबार का आयोजन किया जाता है, जिसमें दूर-दराज से लोग अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं,

यह क्षेत्र बुंदेलखंड के प्रसिद्ध जैन सिद्ध क्षेत्रों में गिना जाने वाला क्षेत्र है, जिसका क्षेत्रफल करीब 17 एकड़ से अधिक एरिया में फैला हुआ है। क्षेत्र प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण है, आवागमन, खान-पान व ठहरने का पर्याप्त इंतजाम है।

Location

Address: Shri 1008 Digamber Jain Siddh Kshetra Pavagiri Ji, Talbehat, District - Lalitpur (Uttar Pradesh)

Village/Town : Talbehat, District : Lalitpur, State : UTTAR PRADESH, Country : India, Pincode : 284126

Temple Timing

Morning: 5:30 AM to Evening: 8.30 PM,

How To reach?

Talbehat is a nagar panchayat city in Lalitpur district. Local transport is available from Lalitpur. 
Railway Station: Lalitpur
Airport: Jhansi