Shri 1008 Muni Suvratnath Atishaya Kshetra (Nashiya), Soothra, District-Tonk (Rajasthan)

1008 मुनिसुव्रतनाथ अतिशय क्षेत्र *सूथड़ा जिला टोंक राजस्थान* ।

इस क्षेत्र के ये अतिशयकारी मानस्तम्भ हजारो वर्ष प्राचीन है एवं जमीन के अंदर इनकी गहराई का अभी तक पता नहीं लगा पाये । प्रति वर्ष एक चावल के दाने बराबर ये जमीन के अंदर धँसते जा रहे है । प्राचीन समय में ये इतनी विशाल थे की कई मील दूर से दर्शन होते थे ।

यह क्षेत्र पूर्व मे  काफी जीर्ण शीर्ण अवस्था मे था। कभी किसी ने सोचा भी ना होगा कि यह क्षेत्र  इतना विकसित होगा। 
क्षेत्र का अतिशय कुछ ऐसा हुआ कि मुनि पुंगव सुधा सागर जी महाराज इस क्षेत्र पर पधारे और उन्होंने अपने ध्यान मे इसको महान अतिशय कारी माना। तब से ही समय के साथ साथ यह क्षेत्र विकसित होता चला गया। 
   आज इस क्षेत्र की महिमा दूर दूर तक फैली हुई है। श्रावक नाम सुनकर ही आस्था  और चले आते है। गाँव मे जैन समाज के मात्र दो परिवार है पर सेवा अभिषेक  शानरिधारा पूजन के लिए  रोजाना आस पास के गाँवो के अतिरिक्त दूर दूर के श्रावक भी आते है। 
यह क्षेत्र N H 52 पर टोंक शहर से मात्र 35km दूर है। दिल्ली बॉम्बे रेल लाइन पर सवाई माधोपुर सें मात्र 40 km दूर है। यातायात की समुचित सुविधा है। 
 एक बार भावबनाये और मुनि सुव्रत नाथ का आतिशय का चमत्कार देखे। 
गाँव छोटा अवश्य है पर अतिशय बड़ा है।

आज यह क्षेत्र श्री दिगम्बर जैन  मुनि सुव्रत नाथ सुखोदय तीर्थ क्षेत्र सुथडा जिला टोंक के नाम से पूरे देश में प्रसिद्ध है। पूरे टोंक जिले मे अतिशय क्षेत्रों की एक लंबी श्रृंखला है। 

आभार : श्री बाबू लाल जी पाटोदी, नैनवा (Mobile No. – 8432728210)

मंत्री: श्री चेतन कुमार जैन 

Location

Address: Shri 1008 Muni Suvratnath Atishaya Kshetra (Nashiya), Soothra, District-Tonk (Rajasthan)

Village/Town : Soothra (Soontra), Tahsil : Uniara, District : Tonk, State : RAJASTHAN, Country : India, Pincode : 304024

Temple Timing

Morning: 5:30 AM to Evening 8:30 PM

How To reach?

Soothra village is located in Uniara Tehsil of Tonk district. It is 21km from Uniara and 32km  from Tonk. 
Train: Banasthali Niwai Railway Station
Air: Jaipur Airport