Shri 1008 Neminath Digamber Jain Mandir (Jhirno Ka Mandir), Kohefiza, Bhopal (M.P.)

यह प्राचीन जिनालय श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर झिरनो के मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है

पुराने शहर में स्थित ताजुल मस्जिद के पीछे यह स्थित है

इस मंदिर में तीन खडगासन जो प्रतिमाये हैं उनमें बीच में १००८ श्री आदिनाथ भगवान तथा उनके दोनों और क्रमशः भरत, बाहुबली विराजमान हैं

बाहर की और एकल प्रतिमा भी भगवान आदिनाथ जी की है

मंदिर जी में मान स्तंभ है और उसके ठीक सामने नवीन वेदी पर नेमिनाथ भगवान मूल नायक के रूप में विराजमान है

मंदिर जी में ठहरने की उत्तम वयवस्था है

वृक्षों की घनी छाया, आने वाले भक्तो के ह्रदयों को आत्मिक शांति प्रदान करती है

जब भी भोपाल आना हो तो इस जिनालय में दर्शन अवश्य करें

Location

Address: Shri 1008 Neminath Digamber Jain Mandir (Jhirno Ka Mandir), Near Bhopal Gate, Kohefiza, Bhopal (M.P.)

Village/Town : Kohefiza, District : Bhopal, State : MADHYA PRADESH, Country : India, Pincode : 462001

Temple Timing

Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,

How To reach?

Bhopal is a well developed city and  capital of Madhya Pradesh. It is known as the City of Lakes due to its various natural and artificial lakes. It is also one of the greenest cities in India. It is well connected with roads. 
Train: Bhopal Junction Railway Station
Air:  Raja Bhoj International Airport, Bhopal