कमठाण एक प्राचीन जैन तीर्थ क्षेत्र है जो कि कर्नाटक राज्य के बीदर जिले में स्थित है। यह तीर्थ क्षेत्र कमठाण जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह स्थान हुमनाबाद से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर पूर्व दिशा में स्थित है जबकि ज़हीराबाद से 47 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर पश्चिम दिशा में स्थित है।
कमठाण २३ वे जैन तीर्थंकर भगवन पार्श्वनाथ की प्राचीन श्याम वर्ण प्रतिमा के लिए प्रसिद्ध है। मुख्य जैन मंदिर लगभग 1.5 एकड़ के परिसर क्षेत्र में स्थित है। इस परिसर के दो दरवाजे है जो कि दक्षिण और पूर्व दिशा में विद्यमान है। इस मंदिर के मुख्य प्रवेश द्धार के सामने लगभग 35 फ़ीट उतुंग मानस्तम्भ है।
मंदिर में प्रवेश के बाद एक बरामदा आता है जिसके अंदर से 4-5 सीढ़ियां मुख्य गर्भ गृह तक ले जाती है। मुख्य गर्भ गृह में प्रदिक्षणा पथ विध्यमान है जो के मुख्य वेदी के चारों तरफ स्थित है। भगवान पार्श्वनाथ की प्राचीन प्रतिमा पूर्व में मंदिर के तलघर में विराजमान थी जहाँ से ईस्वी सन 1989 में वर्तमान वेदी में विराजमान की गयी थी।
पार्श्वनाथ प्रतिमा :-
------------------
पार्श्वनाथ प्रतिमा काले पाषाण में निर्मित होकर लगभग 11 वि शताब्दी की है। यह प्रतिमा पद्मासन अवस्था में विराजमान है और प्रतिमा की ऊंचाई लगभग 4.5 फ़ीट है। प्रतिमा अत्यंत मनोहारी है जिसके मुख पर पवित्रता और शांति स्पष्ट परिलक्षित होती है। इस प्रतिमा के चारों तरफ कांच का सजावटी कार्य किया गया है और अष्ट प्रतिहार्य का निरूपण स्वर्ण सदृश धातु से किया गया है।
मुख्य मंदिर के अलावा इस तीर्थ क्षेत्र पर तीन आचार्यों की चरण छतरियां भी है जो कि मुख्य मंदिर के पास स्थित बगीचे में स्थित है। मुख्य मंदिर के शिखर में भी एक वेदी स्थित है जिस पर मनोहारी कांच का कार्य करवाया गया है और पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा विराजमान है।
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,
Bidar is a hill top city and headquarters of the Bidar district. The city is well known for its many sites of architectural, historical and religious importance. It is well connected with roads.
Train: Bidar Railway Station
Air: Hubballi Airport