अतिशय क्षेत्र श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, सावरगांव (काटी), तहसील - तुलजापुर, जिला - उस्मानाबाद (महाराष्ट्र) 413624
मार्गदर्शन - सोलापुर - तुलजापुर हाईवे पर 6 किमी अंदर सावरगांव में
अतिशय - 1100 वर्ष प्राचीन विशाल भव्य जिनालय है। पूरा मंदिर भूगर्भ में दबा था। किवदंती के अनुसार पंडित बापूदास ब्रह्मचारी कुंथलगिरी की यात्रा पर जाते हुये यहां रुके। रात को उनको स्वप्न आया कि मुझे निकालो। खुदाई होते ही कुछ अवशेष मिलने पर धीरे से सफाई करने पर विशाल मंदिर मय पार्श्वनाथ की भव्य आकर्षक मनमोहक मूलनायक व अन्य मूर्तियों के साथ लगभग 200 वर्ष पूर्व निकला। सारा मंदिर काले पत्थर का है। स्तंभ आदि दक्षिण भारतीय जैसा है। मानस्तम्भ भी निकला। ग्राम में एक भी जैन घर नहीं है। मूर्ति हंसती हुई खुली आंखों की आकर्षक है। ऐसी मूर्तियाँ कम ही देखने को मिली।
इसी मंदिर में ऊपर नेमिनाथ की ये मूर्ति अधर में केवल एक अंगुली के बराबर पत्थर पर टिकी है। नीचे से हाथ निकल जाता है। आश्चर्यजनक अनूठी कला है।
सुविधाएं - सर्वसुविधायुक्त धर्मशाला है।
निकटवर्ती तीर्थ - कुंथलगिरी, आष्टा(कासार), तेर, बीजापुर।
संपर्क सूत्र - 9423575108, 9552088101
नमनकर्ता : सचिन जैन, बड़ौत (उप्र)
Morning 6 A.M. To Evening: to 10 P.M.
Sawargaon village is located in Tuljapur tehsil of Osmanabad district in Maharashtra. It is situated 18km from Tuljapur and 47km from Osmanabad.
Train - Solapur railway station
Air: Bidar Airport (150 Km)