Digamber Jain Mandir Atishaya Kshetra in Bhusawar (Bharatpur)
श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र भुसावर में स्थित यह मंदिर बहुत ही प्राचीन चतुर्थ कालीन भगवान आदिनाथ भगवान की मूर्ति है जो कि बहुत ही सुंदर एवं चमत्कारी प्रतिमा है इसके दर्शन मात्र से ही सारे कष्ट दूर हो जाते हैं
यह मंदिर भुसावर में स्थित है जो कि जयपुर और आगरा हाईवे पर 7 किलोमीटर अंदर है यहां से महावीरजी भी पास में है।
पहले यह मूर्ति प्राचीन मंदिर में विराजमान थी अभी आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज एवं मुनि युधिष्ठिर सागर जी महाराज के सानिध्य में पंचकल्याणक 2019 में हुआ और यह मूर्ति बहुत ही भव्य जिनालय में स्थापित की गई
यहां पर ठहरने के लिए अति सुंदर धर्मशाला एवं यहां पर भोजन शाला भी उपलब्ध है जहां पर अनुरोध पर भोजन उपलब्ध रहता है।
यदि आप महावीर जी जाते हैं तो इस स्थान के जरूर से दर्शन करें।
Morning: 5:30 AM to Evening 8:30 PM,
Bhusawar is a city, a municipality and tehsil headquarter in Bharatpur district in the state of Rajasthan.Bhusawar is situated about 55 km from Bharatpur and 138 km from state capital Jaipur. It is well connected with roads.
Train: Bayana Junction Railway Station
Airport: Jaipur