Shri 1008 Shri Parshvnath Digamber Jain Mandir, Atwas, Satwas, District-Dewas (Madhya Pradesh)

श्री 1008 श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिरजी ग्राम अतवास तहसील सतवास जिला देवास मध्य प्रदेश पिनकोड 455459 में स्थित है। 

यहां पर कुल छह प्रतिमा जी विराजमान है। जिसमे पहली मूलनायक  श्री 1008 मल्लीनाथ भगवान की हल्के लाल रंग की  पाषाण की अतिशयकारी प्रतिमाजी है।

 दूसरी प्रतिमा जी हल्के काले रंग की सुपार्श्वनाथ भगवान की प्राचीन प्रतिमा है

तीसरी प्रतिमा जी सफेद संगमरमर की पाषाण प्रतिमाजी है इसका चिन्ह नही दिखता है। अष्ट धातु की तीन प्रतिमायें जिनके चन्द्रप्रभु  भगवान महावीर भगवान पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमायें है। 

मन्दिरजी बहुत पुराना है।  अतवास नगर मे जैन समाज का कोई घर नही है 3 किलोमीटर दूर सतवास नगर के जैन समाज द्वारा मन्दिरजी मे प्रतिदिन पुजा प्रक्षाल की जाती है।अतवास एक मुस्लिम बाहुल्य नगर है।

शिखरबद्ध मन्दिरजी बहुत पुराना और अत्यंत सुन्दर है किसी समय इस नगर मे जैन समाज के बहुत घर थे लेकिन बहुत पहले सभी व्यापार व्यवसाय के लिये शहरो मे चले गये। 

मन्दिरजी से लगी मन्दिरजी की जमीन भी जिसका उपयोग खेती के लिए किया जाता है।

मंदिर परिसर में एक पुराना कुँआ भी है ।

इंदौर से 110 किलोमीटर भोपाल से 150 किलोमीटर खण्डवा से 120 के लगभग अतवास नगर पड़ता है अतवास से सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र नेमावर 38 किलोमीटर की दूरी पर है।

आभार: श्री शशांक जैन, पुणे 

Location

Address: Shri 1008 Shri Parshvnath Digamber Jain Mandir, Atwas, Satwas, District-Dewas (Madhya Pradesh)

Village/Town : Atwas, Tahsil : Satwas, District : Dewas, State : MADHYA PRADESH, Country : India, Pincode : 455459

Temple Timing

Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 6.00 PM - 9.00 PM,

How To reach?

Atwas is a small village, 3 Km from Satwas. Satwas is a town and a nagar panchayat in Dewas district.
Train: Harda Railway Station (60 Km)
Air: Indore Airport (100 Km)