Digamber Jain Temple in Badi, Raisen
अति प्राचीन जिन मन्दिर के बारे में, जहाँ पहली शताब्दी से लेकर उन्नीसवी शताब्दी की समयावधि वाली बहुत प्राचीन व अतिशयकारी जिन प्रतिमाएं विराजमान हैं।
श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, बड़ी, जिला - रायसेन (म.प्र.)
मन्दिर का इतिहास बहुत प्राचीन है, यहां विक्रम संवत 8 में, राजा विक्रमादित्य की पत्नि अक्कलादेवीजी के द्वारा यहां पर श्री आदिनाथ भगवान की प्रतिष्ठा की गई थी ।
पश्चात इस मन्दिर का जीर्णोद्धार 1282 में आचार्य श्री मदनकीर्तिजी के द्वारा कराया गया। प्राचीन भित्तिकला राजस्थानी शैली का मानस्तम्भ (पाषाण निर्मित) अतिशयकारी अनेक घटनाएं इस तीर्थ की धरोहर है। अनेक कलापूर्ण प्राचीन जिनबिम्ब दर्शनीय हैं। एवं ऐतिहासिक शिलालेख शोध के विषय हैं।
वार्षिक मेले एवं विशेष आयोजन तिथियाँ - वार्षिक महामस्तकाभिषेक एवं विमानोत्सव चैत्र कृष्ण नवमी
यहां क्षेत्र पर ठहरने व भोजन की सुविधाएँ उपलब्ध हैं।
आवास - कमरे (सामान्य ) - 24, हॉल-2 यात्री ठहराने की कुल क्षमता - 200 व शुद्ध भोजनशाला की सुविधा उपलब्ध है
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,
Badi is a town and a Tehsil in the Raisen District of Madhya Pradesh. It is well connected with roads.
Train: Salaia Railway Station
Air: Bhopal Airport