श्री भगवान महावीर दिगंबर जैन मंदिर हट्टा, जिला- बालाघाट, मध्य प्रदेश,। गोंदिया महाराष्ट्र रेलवे स्टेशन से 35 किलोमीटर दूर ।
इस मंदिर का निर्माण सन 2001 में हुआ था।
यहां अद्भुत अतिशयकारी मंदिर बनने के पहले देवों के द्वारा मंदिर के लिए एक नहीं दो नहीं तीन तीन बार पैसा प्राप्त हुआ ।
दीवारों पर चंदन से लिखकर समाधान आ जाते थे।
आज भी वहां आप जाकर चंदन से लिखे हुए उन लेखों को देख सकते हैं।
मैं स्वयं इन अतिशय कारी चमत्कारों को साक्षात देखने के बाद स्वयं को धन्य मानता हूं।
अनेक वर्षों से जब णमोकार मंत्र का पाठ होता था तो वहां देवों के द्वारा अतिशय होते रहे हैं।
चंदन से कुंडलपुर वाले बड़े बाबा का मंत्र लिखकर आ जाता था।
यह उस समय की बात है जब मोबाइल वहां नहीं था।
मंदिर का बेदी प्रतिष्ठा समारोह 15,16,17 फरवरी 2020 को होने जा रहा है ।
आप सभी इस अद्भुत अतिशय कारी मंदिर के दर्शन करने जरुर पहुंचे।
यहां विराजमान प्रतिमाये परम पूज्य आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज के द्वारा छिंदवाड़ा पंचकल्याणक में सूर्य मंत्रित की गई है।
Contact no.
Adhyaksha Sanjay Jain
9424942537
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,
Hatta is a Village in Balaghat Tehsil in Balaghat District. It is 16 KM from Balaghat. Local transport is available from Balaghat.
Train: Hatta Road Railway Station
Air: Jabalpur Airport