Shwetamber Jain Temple in Hoshangabad
श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ श्वेताम्बर जैन तीर्थ, होशंगाबाद
मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध नर्मदा के कनारे बसे प्राचीन धार्मिक सांस्कृतिक नगर होशंगाबाद (नर्मदा पुरम) में मुगलकाल के दौरान राज्य के खजांची श्री रतिचंद जी पारीख ने एक विशाल जिनालय का निर्माण नर्मदा नदी के पास तलैया होशंगाबाद में करवाया तथा मूलनायक श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ स्वामी की प्रकट प्रभावी अलौकिक अति प्राचीन प्रतिमा को प्रतिष्ठित किया गया।
मूलनायक 23 वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ प्रभु की सुंदर सुघड़ परिकर में श्वेत वर्ण की मनमोहक प्रतिमा पद्मासन अवस्था में विराजमान है। प्रभु के दाएं तरफ श्री सुमतिनाथ भगवान एवं बांए तरफ श्री शांतिनाथ भगवान विराजित है।
समय चक्र के चलते आवश्यक्ता महसूस होने पर गुजरात के कलिकुंड तीर्थउद्धारक परम पूज्य आचार्य श्री विजय राजेंद्र सुरिश्वर जी महाराज साहेब एवं सूरी मंत्र आराधक परम पूज्य आचार्य श्री विजय राजशेखर सुरिश्वर महाराज साहेब के आशीर्वाद से इस तीर्थ का जीर्णोद्धार हुवा।वैशाख सुदी छठ तारीख 21 अप्रैल 2018 दिन शनिवार को लगभग 109 साधु संतों की उपस्थिति में शुभ मुहूर्त में मंदिर की प्रतिष्ठा संपन्न हुई
तीर्थ मे यात्रियों के रुकने के लिए धर्मशाला एवं भोजनशाला की उत्तम व्यवस्था है
पता : श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन मंदिर, 45 वार्ड़ नम्बर 3 जगदीश पुरा नर्मदापुरम होशंगाबाद म.प्र. 461001
सम्पर्क: ट्रस्ट पेढ़ी - 9171457272
दूरी: भोपाल से 70 किमी, इटारसी से 18 किमी. उज्जैन से 270 किमी तथा इंदौर से 268 किमी.की दूरी पर
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,
Hoshangabad also known as Narmadapuram is a city and a municipality in Hoshangabad district. It is well connected with roads network.
Train: Hoshangabad Railway Station
Air: Bhopal Airport