नगरफोर्ट के मुख्य बाजार में स्थित श्री चौबीस भगवान, दिगम्बर जैन मंदिर, छोटा मंदिर के नाम से जाना जाता है।
धारानगरी नामक इस गाँव मे अति प्राचीन त्रिकाल चौबीसी, भगवान 1008 श्री पार्श्वनाथ, अरहनाथ एवं महावीर भगवान की अति प्राचीन प्रतिमायें हैं। मंदिर का पुनः जीर्णोद्धार किया गया है एवं पंचकल्याणक मुनि श्री 108 विश्रांत सागर जी महाराज के सानिध्य में 10.02.2019 - 15.02.2019 तक सानंद सम्पन्न हुआ है।
धारानगरी, जिसे वर्तमान में नगरफोर्ट के नाम से जाना जाता है, टोंक जिले में एक नगर है, जहां प्राचीन सभ्यताओं के साक्ष्य आज भी धरती के गर्भ में समाहित है।
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 6.00 PM - 9.00 PM,
Nagar Fort is a census town in Dooni Tehsil of Tonk district in Rajasthan. It is 35km away from Tonk.
Train: Kota Junction Railway Station
Air: Jaipur Airport