श्री धृत कल्लोल पार्श्वनाथ, सुथरी
श्री घृतकल्लोल पार्श्वनाथ भगवान की श्वेत पद्मासन अवस्था की 13" × 10.5" की मनोहारी प्रतिमा कलात्मक परिकर में फणा रहित है।
सुथरी तीर्थ कच्छ भुज की अबडासा पंचतीर्थो का एक मुख्य तीर्थ माना जाता है। इस मंदिर की प्रतिष्ठा विक्रम सं. 1865 वैशाख शुक्ल अष्टमी को हुई थी।
23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के 108 नामित विशेष तीर्थ अपने आप में कई विशेषता लिए हुए है और प्रत्येक तीर्थ की अलग अलग विशेषताएं है । हर एक तीर्थ का नामकरण भी इन्हीं विशेषताओं से जुडा हुआ है।
श्री घृतकल्लोल पार्श्वनाथ प्रभु के सुथरी तीर्थ पर प्रतिष्ठित प्रतिमा जी का चमत्कार भी जग विख्यात है। वर्ष में तीन बार सूर्य किरणें प्रभु के चरणकमल पर स्पर्श करती है।यह प्रतिमा विक्रम संवत् 1721 में संघ को सौंपी गई थी। लगभग 1865 में भव्य जिनालय में प्रतिष्ठित की गई थी।
इस संप्रतिकालीन प्रतिमाजी को मेघजी उडिया नामक श्रावक ने एक ग्रामीण के पास से खरीदी थी और अन्न भंडार में रख दी थी चमत्कारिक रुप से वहां अन्नभंडार परिपूर्ण हो गया था। एक स्वामी वात्सल्य के दौरान अत्यधिक जनमेदनी के उमडने के कारण भोजन की कमी के विचार से प्रभु से सबकुछ ठीक होने के निवेदन के साथ प्रतिमा को घी के कंटेनर में रख दिया । प्रभु से कृपा से स्वामी वात्सल्य बिना किसी परेशानी के सम्पूर्ण हुआ कंटेनर से बार बार घी निकाले जाने के बावजूद भंडार पूरी तरह से भरा रहा और स्वामी वात्सल्य सम्पूर्ण हुआ तब से प्रभु को घृत कल्लोल पार्श्वनाथ के नाम से जाना जाने लगा।
मूलनायक घृतकल्लोल पार्श्वनाथ प्रभु के आसपास श्री आदिनाथ भगवान एवं श्री चंद्रप्रभ स्वामी विराजमान है।मुख्य जिनालय के पीछे की तरफ मंदिर में दादा आदिनाथ की प्रतिमा प्रतिष्ठित है। उपर अजीतनाथ भगवान और अरनाथ भगवान विराजित हैं। परिसर में नए बनाए गए एक जिनालय में श्री जीरावला पार्श्वनाथ भगवान की चौमुखी प्रतिमाएं विराजमान की गई है। गौतमस्वामीजी और पद्मावती माताजी की प्राचीन प्रतिमा भी मनोहारी है।
जिनालय का प्रवेशद्वार बहुत कलात्मक रुप से बनाया गया है। शिखरबद्ध जिनालय में स्वर्ण और रजत का संयोजन देखने लायक है।
यहां धर्मशाला और भोजनशाला की उत्तम व्यवस्था है।
व्यवस्था संचालन - श्री कच्छी दशा ओसवाल जैन महाजन, सुथरी, तहसील अबडासा जिला कच्छ 370490 द्वारा किया जाता है।
सम्पर्क: 9979919161, 9714284223, 9726213827
दूरी : कच्छ से 166 किमी., भुज से 92 किमी., नलिया से 31 किमी., कोठारा सेे 13 किमी.अहमदाबाद से 424 किमी.
Morning: 5:30 AM to Evening: 8:30 PM,
Suthari is a village in Abdasa Taluka of Kutch district. It is 92 km to the west of District headquarters Bhuj and 27 km from taluka headquarters Naliya and 12 km from Kothara. Suthari is located near sea coast.
Train: Bhuj Railway Station
Air: Bhuj Airport