Shri Digamber Jain Atishaya Kshetra, Patnaganj, Rehli, District-Sagar (Madhya Pradesh)

बुंदेलखण्ड में जैन संस्कृति का पुरातत्व 1500 वर्ष से भी पुराना है,यहाँ कुंडलपुर में ऋषभदेव की 1500 वर्ष से प्राचीन जैन प्रतिमा है, नवागढ आदि कई जगह इससे भी पुरानी गुप्तकालीन मूर्तियाँ व जैन शैलचित्र है इसी तरह सागर जिले के रहली-पटनागंज में विशाल जैन मंदिरो का समूह है जो स्वर्णभद्र नदी के किनारे 30 जिनालयो के रुप में विस्तृत है, यहाँ क्षुल्लक गणेशप्रसाद वर्णी जी के आशीर्वाद से सन् 1944 में जीर्णोद्धार का कार्य हुआ। भारत का अतिप्राचीन 1000 मूर्तियो का सहस्त्रकूट चैत्यालय भी यहाँ बना हुआ है , यहाँ नंदीश्वर द्वीप,पंचमेरु जिनालय व समवशरण की रचना भी हुई है।
तीर्थंकर मुनिसुव्रतनाथ,शांतिनाथ व वर्द्धमान स्वामी की विशाल मूर्तियाँ यहाँ विराजमान है, संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर मुनिराज के आशीर्वाद से यहाँ विशाल लाल पत्थर का जैन मंदिर बन रहा है

Location

Address: Shri Digamber Jain Atishaya Kshetra, Patnaganj, Rehli, District-Sagar (Madhya Pradesh)

Village/Town : Patnaganj – Rahli , Tahsil : Rehli, District : Sagar, State : MADHYA PRADESH, Country : India, Pincode : 470227

Temple Timing

Morning: 5:30 AM to Evening 8:30 PM

How To reach?

Rehli is a city and a municipality in Sagar district.Busses & Taxies are available every time from Sagar.
Train: Sagar Railway Station (42 Km)
Air: Indore Airport