सांगानेर स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर संघी जी पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है । मंदिर में विराजमान भगवान आदिनाथ की चतुर्थकालीन भव्य प्रतिमा के एवं नाव फण से शुशोभित भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा के दर्शन करके प्रत्येक यात्री को अपूर्व आनंद मिलता है । यह मंदिर वास्तुकला का प्रतीक है । इसके गगन चुम्भी शिखर दूर से ही यात्रियों को आकर्षित कर लेते हैं और उनपर फहराती पताकाएं मंदिर का अहर्निश यशोगान करती हैं ।
यह मंदिर 7 मंजिल का है । जिसकी दो मंजिल ऊपर व पांच नीचे है । मध्य में यक्ष देव द्वारा रक्षित भूगर्भ स्थित प्राचीन जिन चैत्यालय विराजमान हैं वहां मात्रा बालयति दिगम्बर साधु ही अपनी साधना के बल पर प्रवेश कर सकते हैं ।
Morning 5.00 AM to Evening 10.00 PM
Bus Stand: Jaipur Bus Stand (13 Km)
Train: Jaipur Railway Station (15 Km)
Airport: Jaipur