Shri Digamber Jain Mandir, Bilaspur, District-Rampur (Uttar Pradesh)

बिलासपुर नगर के मौहल्ला साहूकारा और नगर पालिका वार्ड नं.-16 में स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर लगभग एक सदी प्राचीन है।

मंदिर की वेदी में जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर पारसनाथ की अतिशय व मनोहारी प्रतिमा विराजमान है।

जैन व अन्य समुदायों की घनी आबादी के बीच स्थित इस मंदिर में प्रातः अभिषेक-पूजन व सायं आरती धार्मिक लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र है। जैन पर्वों पर मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता है। मंदिर से प्रतिवर्ष निकलने वाली प्रभात फेरी व रथयात्रा लोगों में धर्म-भावना का संचार व जागरण करती है। निकट ही मंदिर की अपनी शानदार धर्मशाला भी है। समुदाय के लोग ही मंदिर की देख-रेख व अन्य व्यवस्थायें करते हैं।

Location

Address: hri Digamber Jain Mandir, Bilaspur, Punjabi Colony, District-Rampur (Uttar Pradesh)

Village/Town : Bilaspur, District : Rampur, State : UTTAR PRADESH, Country : India, Pincode : 244921

Temple Timing

Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,

How To reach?

Bilaspur is a city and tehsil in Rampur district. It is situated on the Nainital road 30 kilometres from Rampur and 15 km from Rudrapur. 
Train: Bilaspur Road Railway Station
Air: Delhi Airport

Gallery