Shri Digamber Jain Mandir, Chhapara, District-Seoni (Madhya Pradesh)

आचार्य श्री जी के पास कुछ समाजिक जन दर्शन हेतु गए । आचार्य श्री जी से बताया कि मंदिर का जीर्णोद्धार हो रहा है मूर्ति बहुत प्राचीन है कैसा किया जाए । वेदी भी बनना है कैसा करें आप मार्गदर्शन करें आर्थिक व अन्य बातें की भी चर्चा करना था । समाज के लोग कुछ और भी कहते उससे पहले ही आचार्य श्री १०८ परम पूज्य गुरुदेव श्री विघासागर जी महाराज जी के श्री मुख से निकल गया कि वेदी चांदी की बनाइये इतना सुनते ही समस्त जन हतप्रभ रह गए कि चांदी की वेदी आपस में चर्चा करने लगे कि कैसे होगा सब इतना पैसा कहां से आएगा वग़ैरह । परन्तु आचार्य श्री जी के श्री मुख से निकली हुई वाणी को चरितार्थ होना ही था । फिर क्या आज जहां जीर्ण शीर्ण वेदी थी वहाँ आज पूरी वेदी ही चांदी की हो गई । यह किसी अतिशय से कम नहीं है क्योंकि मूलनायक प्रतिमा बहुत ही मनोज्ञ प्राचीन व अतिशय कारी है । जिस स्थान का में जिक्र कर रहा हूं उसका नाम आचार्य श्री जी ने धर्मनगरी रखा है हम सभी उसे छपारा के नाम से जानते हैं । आचार्य श्री जी के कृपा से व आशीर्वाद से यहां कई वर्षों से अनवरत साधुओं का चातुर्मास सानंद हो रहा है ।वर्तमान में आचार्य श्री जी विघासागर जी के परम प्रभावक शिष्या पूज्य १०५ तपोमति माता जी चातुर्मास संपन्न हो रहा है । यहां का मंदिर बहुत प्राचीन है व समाज भी साधुओं के सेवा में हरदम लगी रहती है । छपारा के सीताफल बहुत प्रसिद्ध है यहां के सीताफल देश के अन्य स्थानों पर भी बिकने जाते हैं ।

सिवनी जिले में स्थित छपारा जबलपुर से लगभग ११० किलोमीटर पर है ।व व्रतीनगरी पिंडरई से ९० किलोमीटर ।

We are thankful to Shri Ashish Jain for this information.

Location

Address: Shri Digamber Jain Mandir, Chhapara Basti - Bainganga River Road, Chhapara, District-Seoni (Madhya Pradesh)

Village/Town : Chhapara, District : Seoni, State : MADHYA PRADESH, Country : India, Pincode : 480884

Temple Timing

Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 6.00 PM - 9.00 PM,

How To reach?

Chhapara is a Town in Chhapara Tehsil in Seoni District. It is 40 KM Seoni. 
Train: Seoni Railway Station
Air: Jabalpur Airport (110 Km)