यह मुरादाबाद के दौलारी गाँव का सुंदर व प्राचीन मंदिर है। जो रामपुर जिले और मुरादाबाद जिले के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवनिर्मित एयरपोर्ट को जाने वाले रास्ते के ठीक सामने दोलारी नामक छोटे से गांव के बीचो-बीच स्थित है यहां तीन चार जैन परिवार है, जो इस मंदिर की देखभाल पूजन प्रक्षाल इत्यादि का कार्य अच्छे तरीके से देखते हैं मंदिर में एक ही वेदी है, तथा यह शिखरवद्ध मंदिर है, मंदिर में एक गर्भ गृह एक बरामदा कथा एक अतिरिक्त कमरा एक छोटा आंगन स्नान गृह और शौचालय एक हैंडपंप तथा सोलर से विद्युत की व्यवस्था है,
यहाँ प्रतिदिन भगवान का पूजन व अभिषेक किया जाता है। जैन पर्वों पर यहाँ होने वाले विशेष धार्मिक आयोजनों में आस-पास के जनपदों के लोग भी शामिल होने आते हैँ। गाँव के जैन समुदाय के लोग इस मंदिर में अपनी विशेष आस्था रखते हैं, जिससे उनके श्रद्धा व विश्वास को मजबूती मिलती है।
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,
Daulari village is located in Moradabad Tehsil of Moradabad district. It is 16km away from Moradabad.
Train: Moradabad Railway Station
Air: Delhi Airport