श्री दिगम्बर जैन नया मन्दिर जी धर्मपुरा, चाँदनी चौक, दिल्ली का इतिहास एवं विशेषता
यह दो मंजिला तेरह पंथ शुद्ध आम्नाय का मन्दिर लाला हरसुखराय जी ने बनवाया था । इसकी आधार शिला सन 1800 में रखी थी तथा इसका निर्माण कार्य 7 वर्ष में पूरा हुआ। यह मन्दिर कारीगरी का उत्कृष्ट नमूना है, इसमे बेहद सजे हुए दरवाजे से प्रवेश किया जाता है।मन्दिर के मुख्य कक्ष में गोलाकार गुम्बद बना हुआ है। हॉल के स्तम्भ संगमरमर के बने है जिन पर उत्कृष्ट भिति चित्र बने है।
विशेषता
इस मन्दिर जी के भवन में किसी भी प्रकार की लाइट नही है , व दीपक भी नही जलता इस मन्दिर जी के भवन मे अभिषेक पूजा पाठ आदि सभी धार्मिक कार्य सूर्य की रोशनी में किये जाते है।
नोट:- यह मन्दिर सायं काल मे नही खुलता
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM
Metro Station : Chandni Chowk (Yellow Line)
Bus Stand: ISBT
Railway Station: Old Delhi