Digamber Jain Temple in Bijoynagar (Assam)
Established in V.S. 2014
श्री दिगंबर जैन पार्श्वनाथ मंदिर, बिजॉयनगर, कामरूप, असम।
बिजॉयनगर कामरूप जिले का एक कस्बा है। यह ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिण तट पर है। बिजॉयनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर स्थित है।
श्री दिगंबर जैन पार्श्वनाथ मंदिर वी. सं. 2014 में स्थापित है।
बिजॉयनगर मंदिर जी का परिसर काफ़ी बड़ा और वृहद है।
मंदिर जी में मूलनायक के रूप में श्री 1008 भगवान पार्श्वनाथ जी की करीब 200 साल पुरानी एक भव्य और विशाल मनोहारी प्रतिमा विराजमान है।
साथ ही साथ चंद्रप्रभु भगवान जी, मुनिसुव्रतनाथ भगवान जी, नेमिनाथ भगवान जी, पार्श्वनाथ भगवान जी, महावीर स्वामी जी की भी प्रतिमाएं विराजित है।
मंदिर जी के ऊपर के तल पर काफ़ी वृहत समवसरण की रचना की गई है जो इस पूरे असम का, नॉर्थ ईस्ट का एक मात्र समवसरण बिजॉयनगर में है।
समवसरण में कुल 236 प्रतिमाएं विराजमान है।
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 6.00 PM - 9.00 PM,
Bijoynagar is a town in the Kamrup district. It is on the south bank of the river Brahmaputra. Bijoynagar is located on National Highway 37 and is well connected with Guwahati and other nearby towns
Train: Guwahati Railway Station
Air: Lokpriya Gopinath Bordoloi International Airport