Terapanthi Digamber Jain Mandir in Deh, Nagaur
श्री शान्तिनाथ का मंदिर बस स्टैण्ड ने ‘गवाड़’ होते हुए पाण्ड्या चौक में पहुँच कर दाहिनी ओर नजर डालते हैं तो एक भव्य, विशाल, मनोहर, शिखरबन्ध मन्दिर होते हैं। मन्दिर का प्रवेश द्वार एवं दीवारें कारीगरों से अलंकृत हैं।
मूलनायक शान्तिनाथ भगवान की प्रतिमा है। इस मुख्य चँवरी में श्री पद्मप्रभु श्री महावीर स्वामी, श्री आदिनाथ, श्री मुनिसुव्रतनाथ, श्री चन्द्रप्रभु व श्री पाश्र्वनाथ की प्रतिमाएँ भी विराजमान हैं। इनके अतिरिक्त सर्वधातु की १७ प्रतिमाएँ भी हैं।
https://youtu.be/TQgLc8_BHNM
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,
Deh is a village and an Additional/Sub tehsil in Jayal tehsil of Nagaur district. It is situated at Nagaur-Didwana National Highway-65 in Jayal tehsil, 19 km away from Nagaur.
Train: Nagaur Rail Way Station
Air: Jaipur Airport