Shri Gadaliya Parsvanath Shwetambar Murtipujak Jain Derasar, Jalisana, Mandal, District -Ahmedabad (Gujarat)

श्री गाडलिया पार्श्वनाथ – मांडल
अहमदाबाद जिले में मांडल में श्री गाडलिया पार्श्वनाथ प्रभु का भव्य जिनालय है| कलात्मक परिकर युक्त ७ फनों से युक्त प्रतिमाओं १० इंच ऊँचे व ६.२५ इंच चौड़े है| प्रतिमाजी अत्यंत ही अहालादक व सम्प्रतिकालीन प्रतीत होते है|
इस प्रतिमा का पबासन (गाडी) गाल्ली (गाड़े) के आकर का होने से प्रभु गाडलिया पार्श्वनाथ के नाम से प्रख्यात है । गाडलीया पार्श्वनाथ आल्हादक और संप्रतिकालीन यह प्रतिमाजी कलात्मक परिकर के बित मे सात फणाओ से शोभायमान है । यह मांडल गाव महामंत्रीश्वर वस्तुपाल और तेजपाल की जन्म भूमि छे।यह मंदिर संवत १८७५ के आस पास बना हुआ है ।

आधि -व्याधि के विष के निवारण के लिए गारुडी मंत्र समान होने से यह प्रतिमा गारड़िया पार्शवनाथ के नाम से भी प्रसिद्ध है|वर्तमान में विधमान जिनालय के आसपास निर्मित है|

Location

Address: Shri Gadaliya Parsvanath Shwetambar Murtipujak Jain Derasar, Jalisana, Mandal, District -Ahmedabad (Gujarat)

Village/Town : Mandal, District : Ahmedabad, State : GUJARAT, Country : India, Pincode : 382130

Temple Timing

Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,

How To reach?

Mandal is a town in Mandal taluka of Ahmedabad district. Ahmedabad is the largest city in the state of Gujarat. The Sabarmati River runs through its center. Ahmedabad is well connected with roads.
Train: Ahmedabad Railway Station 
Airport: Sardar Vallabhbhai Patel International Airport Ahmedabad