Shwetamber Jain Temple in Amalner, Jalgaon
श्री गिरुआ पार्श्वनाथ, अमलनेर
श्री गिरुआ पार्श्वनाथ प्रभु का मनोहर धाम जलगांव से 55 किमी. तथा धूलिया से केवल 33 किमी. की दूरी पर बसे अमलनेर में स्थित है।
अमलनेर के सर्राफा बाजार स्थित दो मंजिला जिनालय में दूसरी मंजिल में 11.25 इंच उंचाई एवं 10 इंच चौड़ाई में श्याम वर्ण के सुहाने आनंदमयी पार्श्वनाथ प्रभु की आकर्षक प्रतिमा बरबस मन मोह लेती है।
*बताया जाता है। कि संवत् 1920 के लगभग श्री संघ द्वारा निर्मित जिनालय में 11 नागफणों से युक्त पद्मासनास्थ अलौकिक प्रतिमा की प्रतिष्ठा की गई थी। बाद में देरासर के जीर्ण होने पर 2007 में जिर्णोद्धार कर वैशाख सुद पांचम को आचार्य देवसूरिजी के हाथों प्रतिष्ठा की गई। प्रतिमा 500 वर्ष से भी अधिक प्राचीन मानी जाती है।
अमलनेर में अनेक विद्वान आचार्यों का पदार्पण होता रहा है। श्रावकों की धर्मनिष्ठा के कारण यहां जिन शासन का परचम शान से लहराता रहा है। अमलनेर में जैनों की 500 घरों की बस्ती है जिसमें लगभग 200 घर मंदिर मार्गियों के है।
देरासर पहली मंजिल पर श्री शामलिया पार्श्वनाथ प्रभु की तेजस्वी प्रतिमा मूलनायक के रुप में विराजमान है। वहीं इस मंदिर के प्रथम तल में मूलनायक के रूप में गिरुआ पार्श्वनाथ की प्रतिमा प्रतिष्ठित है।
108 नामार्गभित श्री पार्श्वनाथ स्तवन” सहित अन्य कई शास्त्रों में श्री गिरुआ पार्श्वनाथ का उल्लेख किया गया है।
अमलनेर शहर में तीन जैन देरासर ,तीन उपाश्रय, आयम्बिल भवन सहित ज्ञान भंडार है। यात्रियों के लिए धर्मशाला एवं भोजनशाला की व्यवस्था है।
व्यवस्था संचालन - श्री गिरुआजी पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संस्थान अमलनेर जिला जलगांव (महा.), 425401
सम्पर्क :- 02587 222452
पुजारी गोपाल भाई :8153964203
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,
Amalner is a city and a municipal council in Jalgaon district, situated on the bank of the Bori River. Amalner is the birthplace of the Wipro company, which started business by producing vanaspati ghee from sunflower seeds there.. It is well connected with roads.
Train: Amalner Railway Station
Air: Jalgaon Airport