Shri Godi Parshvnath Jain Mandir, Phalodi, District-Jodhpur (Rajasthan)

Shwetamber Jain Temple in Phalodi, Jodhpur

श्री गौड़ी पार्श्वनाथ, फलोदी

नमक शहर के नाम से प्रसिद्ध फलोदी शहर के त्रिपोलिया गेट पर सवा सौ साल पुराना पार्श्वनाथ भगवान को समर्पित शानदार देरासर जिसे कांच वाले देरासर के नाम से भी जानते है बहुत अद्भुत जैन देरासर है।

श्री गौड़ी पार्श्वनाथ के नाम से विख्यात पार्श्वनाथ भगवान की पद्मासन मुद्रा में सफेद रंग की आकर्षक सुंदर प्रतिमा विराजित है मूलनायक के दोनों ओर भी पार्श्वनाथ भगवान की ही प्रतिमा हैं। इस देरासर में आचार्यश्री कनकसूरिजी के हस्ते विक्रम संवत् 1906 माघ सुदी दसमी बुधवार के शुभ दिन प्रतिष्ठा महोत्सव समपन्न हुआ था।

जिन शासन की धर्म पताका फहरा रहा यह जैन देरासर तीन मंजिला बना हुआ है। प्रथम तल पर श्री गौड़ी पार्श्वनाथ दादा विराजमान है तो दूसरे तल पर मूल नायक प्रथम तीर्थंकर श्री ऋषभ देव भगवान विराजमान है। वहीं तृतीय तल पर मूल नायक श्री सीमंधर स्वामी की प्रतिमा विराजमान है।

यह देरासर बेल्जियम रंगीन कांच के टुकड़ो से बहुत ही कलात्मक तरीके से सजाया संवारा है। इस देरासर की विशेषता है कि इसके पट में सूर्य का प्रकाश नजर आता है।

देरासर के करीब में यात्रियों की सुविधा के लिए भोजनशाला एवं धर्मशाला की व्यवस्था है।

पता :- पता: श्री गोड़ी पार्श्वनाथ जैन मंदिर, फलोदी, जिला-जोधपुर (राजस्थान) 342301

सम्पर्क नम्बर: 9982828345 (पेढ़ी), 9414498270(गौशाला)

दूरी > जोधपुर 144 किमी. बीकानेर 162 किमी. जैसलमेर 171 मेड़ता 220 किमी., पोकरण 66 किमी. तथा रामदेवरा 53 किमी.की दूरी पर

Location

Address: Shri Godi Parshvnath Jain Mandir, Phalodi, District-Jodhpur (Rajasthan)

Village/Town : Phalodi, District : Jodhpur, State : RAJASTHAN, Country : India, Pincode : 342301

Temple Timing

Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,

How To reach?

Phalodi is a town and a municipality in Jodhpur district.  It is the headquarters for Phalodi tehsil. Phalodi is also called the "salt city" due to the salt industry in Rin. It is well connected with roads. 
Train: Phalodi Railway Station
Air: Jodhpur Airport