Shri Guru Gautam Swami Guru Mandir, Shakarpur, Khambhat, District - Anand (Gujarat)

Shwetamber Jain Temple in Khambhat, Anand

खंभात के शकरपुर में श्री सीमंधर स्वामी के जिनालय के सामने श्री गौतम स्वामी का गुरु मंदिर आया हुआ है। वहाँ महावीर स्वामी समलंकृत श्री गौतम स्वामी की सुंदर प्रतिमाजी है। उनके पीछे अशोक वृक्ष चित्रित है। श्री गौतम स्वामी की मूर्ति पर कोई लेख नही है। यह मूर्ति की दाएँ ओर सुधर्मा स्वामी की पाषाण की मूर्ति है। सुस्थिताचार्य और उनके पास सामन्तभद्रसूरि की पाषाण की मूर्ति है। सुधर्मा स्वामी की मूर्ति पर संवत 1984 और सुस्थिताचार्य और सामन्तभद्रसूरि की मूर्ति पर संवत 1985 का लेख है।

गौतम स्वामी की बाई ओर जंबु स्वामी और चंद्रसूरि म.सा. की पाषाण की मूर्ति है। चंद्रसूरि म.सा. की मूर्ति पर संवत 1985 का लेख है। नीचे की पाळी पर आरस के पगलिये की दस जोड है। विजयसिंहसूरि , यशोविजयजी , नयविजयजी , कांतिविजयजी , धृप्तिविजयजी , गंभीरविजयजी , रूद्धिविजयजी आदि म.सा. के पगलिये है। सभी पगलिये पर संवत 1979 का लेख है। हेमचंद्रसूरि , गचंद्रसूरि , सर्वदेवसूरि की पाषाण की मूर्ति है। वो मूर्ति पर संवत 1985 का लेख है। हीरविजयसूरि , विजयसेनसूरि , विजयदेवसूरि की पाषाण की मूर्ति है। श्री विजयदेवसूरि और श्री विजयसेनसूरि की मूर्ति पर संवत 1677 का लेख है। कुमारपाळ राजा , सरस्वती माता , त्रिभुवन स्वामी की देवी , पद्मावती माता और गणपिट्टक यक्ष की मूर्ति है।

भद्रबाहु स्वामी की पाषाण की मूर्ति है। दाई और सिद्धसेन दिवाकरसूरि और वृद्धिचंद्रजी की मूर्ति है। बाई और आर्यसुरस्तसूरि , देवर्धिगणि क्षमाक्षमण और हरिभद्रसूरिजी की मूर्ति है। नीचे की पाळी पर बीच में विजयसिंहसूरिजी और न्याय विशारद श्री यशोविजयजीनी मूर्ति है।

पता - श्री गौतम स्वामी गुरू मंदिर

शकरपुर- खंभात

ज़िला - आनंद

गुजरात

पिन कोड - 388620

Location

Address: Shri Guru Gautam Swami Guru Mandir, Shakarpur, Khambhat, District - Anand (Gujarat)

Village/Town : Khambhat, District : Anand , State : GUJARAT, Country : India, Pincode : 388620

Temple Timing

Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,

How To reach?

Khambhat, also known as Khambat, Khambaj, and Cambay, is a town and the surrounding urban agglomeration in Khambhat Taluka, Anand district in the state of Gujarat. Khambat was the capital of Cambay State, a princely state. The sport of cricket in India was first played in Cambay State in 1721. Khambhat is well connected with roads.
Train: Khambhat Railway Station
Air: Vadodara Airport