Shri Jain Shwetamber Nakoda Parshvnath Tirth, Nakoda, Mewanagar, District - Barmer (Rajasthan)

किदवंतियों के आधार पर श्री जैन श्वेताम्बर नाकोडा पार्श्वनाथ तीर्थ का प्राचीनतम उल्लेख महाभारत काल यानि भगवान श्री नेमिनाथ जी के समयकाल से जुड़ता है किन्तु आधारभूत ऐतिहासिक प्रमाण से इसकी प्राचीनता विक्रम संवत 200-300 वर्ष पूर्व यानि 2000-2300 वर्ष पूर्व की मानी जा सकती है।

श्री नाकोडा पार्श्वनाथ तीर्थ राजस्थान के उन प्राचीन जैन तीर्थो में से एक है, जो 2000 वर्ष से भी अधिक समय से इस क्षेत्र की खेड़पटन एवं मेवानगर की ऐतिहासिक सम्रद्ध, संस्कृतिक धरोहर का श्रेष्ठ प्रतीक है।

मेवानगर के पूर्व में विरामपुर नगर के नाम से प्रसिद्ध था। विरामसेन ने विरामपुर तथा नाकोरसेन ने नाकोडा नगर बसाया था। आज भी बालोतरा- सीणधरी हाईवे पर नाकोडा ग्राम लूनी नदी के तट पर बसा हुआ है, जिसके पास से ही इस तीर्थ के मूल नायक भगवन की इस प्रतिमा की पुनः प्रति तीर्थ के संस्थापक आचार्य श्री किर्ति रत्न सुरिजी द्वारा विक्रम संवत 1090 1205 का उल्लेख है।

www.nakodatirth.com

 

Location

Address: Shri Jain Shwetamber Nakoda Parshvnath Tirth, Nakoda, Mewanagar, District - Barmer (Rajasthan)

Village/Town : Mewanagar, Tahsil : Pachpadra, District : Barmer, State : RAJASTHAN, Country : India, Pincode : 344024

Temple Timing

Morning: 5:30 AM to Evening 8:30 PM,

How To reach?

Nakoda Mewanagar is a village in the Barmer District of Rajasthan. This village was known by the names of Nagara, Viramapura and Maheva at different times in the history. When Nakoda Parsva Jain temple was made this village gained popularity by the name of Nakoda. Nakoda is a holy place of the Jains. It is well connected with roads.
Train: Balotra Railway Station 
Airport: Jodhpur Airport