Shri Jain Shwetamber Pracheen Tirth Shri Kaparda Ji, Village-Kaparda, District-Jodhpur (Rajasthan)

#श्री #कापरडा जी #तीर्थ करीब पांचसो वर्ष प्राचीन स्थानीय पाषण से श्री भानाजी भंडारी द्वारा निर्मित यह एक #ऐतिहासिक तीर्थ स्थान है, जिसकी गिनति १०८ पार्श्वनाथ मे होती है |

इस #जिनालय के शिखर की ऊंचाई भूतल से 95 फिट है, जो नलिनीगुल्म विमान की आकृति वाला है, शायद संपूर्ण भारत मे यह एक मात्र एसा जिनालय है, जिसकी चारो मंजिल मे चौमुखी प्रतिमाए #विराजमान है | यह तीर्थ जोधपुरजयपुर राजमार्ग पर, जोधपुर से 50 की. मी. की दुरी पर स्थित है | यहां विराजित मूलनायक परमात्मा श्री स्वयंभू पार्श्वनाथ दादा अति विलक्षण है, जो यतिजी .सा. के स्वप्न मे आकर, भूमि जो गाय के दुग्धधारा से स्वत: सिंचित होती थी, उस भूमि पर से तिन और प्रतिमाओ के साथ प्रकट हुए | यहां स्थापित तीर्थ अधिष्ठायक क्षेत्रपाल श्री भैरवदेव अत्यंत चमत्कारिक है आपकी सभी शुद्ध मनोकामनाओ को शीघ्र फलित करने वाले है | अनेकानेक भक्तो की मनोकामनाओ पूर्ण किया है जिसके फलस्वरूप वे सभी हजारो भक्त प्रतिवर्ष क्षेत्रपाल देव के सन्मुख नतमस्तक होते है | क्षेत्रपाल देव को विक्रम संवत 1976 मे संपूर्ण विधि-विधान के साथ प्राचीन उपाश्रय मे पुन: स्थापित किया गया, तत्पश्यात वर्तमान धर्मशाला के सन्मुख विक्रम संवत 2010 मे अनेकानेक दानदाताओ के सहयोग से पुन:स्थापित किया गया, तत्पश्यात वर्तमान धर्मशाला के सन्मुख उपाश्रय से वहां लाकर स्थापित किये गये | अभी कुछ ही समय इस मंदिर का संगमरमर के पाषण से जीर्णोद्वार करवाया गया है

जोधपुर से 50 किलोमीटर दुरी पर है , जोधपुर से जयपुर हाइवे पर रोड टच तीर्थ है ,

यहाँ पर धर्मशाला भोजनशाला की अच्छी व्यवस्था है

Phone No.: 02930-263909; 09414136551

Location

Address: Shri Jain Shwetamber Pracheen Tirth Shri Kaparda Ji, Village-Kaparda, District-Jodhpur (Rajasthan)

Village/Town : Kaparda, Tahsil : Bilara, District : Jodhpur, State : RAJASTHAN, Country : India, Pincode : 342605

Temple Timing

Morning: 5:30 AM to Evening: 8:30 PM,

How To reach?

Kaparda village is located in Bilara Tehsil of Jodhpur. It is 27km from Bilara and 50km from Jodhpur. 
Train: Jodhpur Railway Station
Air: Jodhpur Airport