Shri Jain Shwetamber Tirth Nava Nakoda Parshvnath, Ghanerao, District - Pali (Rajasthan)

Shwetamber Jain Temple in Ghanerao, Pali

गोडवाड का प्रवेश द्वार फालना रेलवे स्टेशन से ३५ किमी. दूर सादडी-देसूरी मुख्य सडक पर अरावली के आंचल में कुंभलगढ की चोटी से १० किमी. दूर, सुरम्य वनस्थली में बसा हैघाणेराव यहां के ऐतिहासिक, दर्शनीय, अलौकिक, पौराणिक संगमरमर में कलाकृतियों से युक्त चमत्कारी ११ जिन मंदिर यहां की वैभवता प्रकट करते है। पोरवालों के एक मंदिर को छोड सारे मंदिरों की व्यवस्था प्राचीन महावीरजी पेढी संभालती है। राणकपुर तीर्थ के निर्माता धरणाशाह के वंशज में उनकी चौदहवीं पंद्रहवीं पीढी भी आज घाणेराव में निवास करती है। छोडा तीर्थ की व्यवस्था घाणेराव पेढी देखती है।

श्री नवा नाकोडा कीर्तिस्तंभ :  घाणेराव मुख्य सडक पर विशाल परिसर में नौ मंजिला भव्य दिव्य कीर्तिस्तंभ की प्रतिष्ठा, वि.. २०३८ माघ सु. १४, रवि पुष्य, दि. ..१९८२ को . श्री हिमाचलसूरिरजी के हस्ते संपन्न हुई। अभिनव नाकोडाधाम के इस कीर्तिस्तंभ की आठवीं नौवीं मंजिल पर चौमुखा पाशर्वनाथ महावीर स्वामी की प्रतिमाएं प्रतिष्ठित हैं। . श्री हिमाचलसूरिजी की गुरुमूर्ति नाकोडा भैरवदेवजी की प्रतिमाएं सातवीं मंजिल पर स्थापित है। परिसर में आमने-सामने दो गुरु मंदिरों में . श्री हीरसूरिजी मु. श्री हितविजयजी की मूर्तियां स्थापित हैं। श्यामवर्णी श्री पाशर्वनाथ प्रभु का मंदिर है। धर्मशाला भोजनशाला की उत्तम व्यवस्था है।  

Location

Address: Shri Jain Shwetamber Tirth Nava Nakoda Parshvnath, Ghanerao, District - Pali (Rajasthan)

Village/Town : Ghanerao, Tahsil : Desuri, District : Pali, State : RAJASTHAN, Country : India, Pincode : 306704

Temple Timing

Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,

How To reach?

Ghanerao is a village in Desuri tehsil of Pali district of Rajasthan. Due to its proximity to Kumbhalgarh fort, Ranakpur Jain temple and Kumbhalgarh Wildlife Sanctuary, it is an important place in tourism with history. There are about 11 Jain temples some of them are quite old, Muchhal Mahavir Temple being the most notable one.
Train: Falna Railway Station
Air: Udaipur Airport