Digamber Jain Temple in Pawapuri, Nalanda
जल मंदिर बिहार के पावापुरी शहर में स्थित है। जल मंदिर में मुख्य पूज्यनीय वस्तु भगवान महावीर की चरण पादुका है। यह मंदिर एक तालाब के बीचों-बीच बना हुआ है। पावापुरी के पांच मुख्य मंदिरों में से एक जल मंदिर है। मंदिर का निर्माण विमान के आकार में किया गया है और जलाशय के किनारों से मंदिर तक लगभग 600 फूट लम्बा पत्थर का पुल बनाया गया है।
4.1.2 जल मंदिर के नाम से ही पता चलता है कि मंदिर खिले कमलों में भरे जलाशयों के बीच में स्थित होगा। यह मंदिर जैन धर्म का प्रमुख तीर्थ स्थल है। इस खूबसूरत मंदिर का मुख्य पूजा स्थल भगवान महावीर की एक प्राचीन चरण पादुका है। भगवान महावीर को यहीं मोक्ष की प्राप्ति हुई थी।
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,
Pawapuri or Pavapuri is a holy site for Jains located in the Nalanda district of Bihar. It is located about 19 kilometers from Rajgir and 101 kilometers from Patna. Pawapuri is the place of Mahavira's nirvana and a pilgrimage site for Jains.. It is well connected with roads.
Rail: Rajgir Railway Station
Air: Patna Airport