Shri Jotingada Parshvnath Shwetamber Jain Tirth and Shri Shantinath Jinalaya, Mujpur, District - Patan (Gujarat)

Shwetamber Jain Temple in Mujpur, Patan

श्री जोतिंगा पार्श्वनाथ, मुजपुर

अनुपम मनोहारी श्वेत पाषाण की 28×23" की पद्मासन अवस्था में आनंद के अमीरस बरसात करते श्री जोतिंगा पार्श्वनाथ दादा श्री शांतिनाथ भगवान के शिखरबद्ध देरासर में दायीं ओर विराजमान है।

 राजा मुंज के बसाए नगर में शांतिनाथ भगवान का यह देरासर 400 वर्ष से भी अधिक प्राचीन है। देरासर का जिर्णोद्धार संवत् 2001 में कराया गया था। प्रतिमाएं बहुत प्राचीन और प्रभावी हो कर जन जन की आस्था का केंद्र है। पार्श्वप्रभु की इस प्रतिमा को जोटिंगड़ा पार्श्वनाथ के नाम से भी जाना जाता है। अनेक प्राचीन ग्रंथो में पार्श्वनाथ भगवान का उल्लेख प्राचीनता को प्रमाणित करता है।

शांत वातावरण एवं ग्रामीण परिवेश में आए इस देरासर के पास धर्मशाला एवं भोजनशाला की व्यवस्था है।

दूरी : शंखेश्वर महातीर्थ से 13 किमी., कम्बोई मनमोहन पार्श्वनाथ 28 किमी. तथा चनस्मा भटेवा पार्श्वनाथ 12 किमी. की दूरी पर है।

Location

Address: Shri Jotingada Parshvnath Shwetamber Jain Tirth and Shri Shantinath Jinalaya, Mujpur, District - Patan (Gujarat)

Village/Town : Mujpur, Tahsil : Sami, District : Patan , State : GUJARAT, Country : India, Pincode : 384241

Temple Timing

Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,

How To reach?

Mujpur village is located in Sami Tehsil of Patan district in Gujarat. It is 13km from Sami and 45km  from Patan. 
Train: Harij Railway Station
Air: Sardar Vallabhbhai Patel International Airport, Ahmedabad