Shri Juna Katariya Shwetamber Jain Tirth, Katariya Juna, District - Kachchh (Gujarat)

Shwetamber Jain Temple in Katariya Juna, Kachchh

जूना कटारिया जैन तीर्थ

धरती के कण कण में रचे बसे हमारे पवित्र तीर्थों में से एक प्राचीन तीर्थ कच्छ जिले के भचाऊ तालुका के एक गांव जूना कटारिया जो किअहमदाबाद - भुज हाईवे पर स्थित है। इस तीर्थ के अधिपति हैं भगवान मुनि सुव्रत स्वामी ।

 2001 के भीषण भूकंप में तबाह हुए इस गांव के अब दो हिस्से हो गए हैं एक नवा कटारिया दूसरा जूना कटारिया । जूना कटारिया स्थित इस देरासर को फिर से निर्मित कर लकडी पर खूबसूरती से नक्काशी उकेर कर फिर से जीवंत बना दिया गया है। भूकंप के दौरान सभी प्रतिमाएं सुरक्षित रही जबकि धर्मशाला एवं भोजनशाला सहित अन्य निर्माण कार्यो पर बहुत नुकसान हुआ था।

लगभग 700 वर्ष प्राचीन देरासर के मूल नायक भगवान मुनिसुव्रत स्वामी है, प्रभु की श्वेत वर्ण की अद्भुत तेजोमय प्रतिमा पांच हजार वर्ष से भी अधिक पुरानी होकर श्रद्धालु भक्तों के मन मोह रही है।

वास्तुकला एवं शिल्पकला के मान से यह तीर्थ एक दर्शनीय तीर्थ है। मार्बल एवं लकड़ी पर शानदार अद्भुत कलात्मक नक्काशी कर आंतरिक साज सज्जा की गई है जो वास्तविक रूप से देखने योग्य है। प्राचीन और नवीनतम तकनीक के संयोजन की अद्वितीय कला गजब की है।

देरासर में नवग्रह मंदिर का निर्माण किया गया है। तथा भगवान महावीर स्वामी के पंच कल्याणक से संबंधित रंगीन मूर्तिकला वाले पैनलों का भी निर्माण किया गया है। जो देखने योग्य है।

 देरासर के अंदर क्रिस्टल से बना हुआ एक विशाल स्तम्भ है जो अद्भुत कलाकारी को दर्शाता है। नव ग्रहों से संबंधित नव जिनेश्वर देव की प्रतिमाएं आकर्षक है।

तीर्थ परिसर में विशाल धर्मशाला एवं शानदार भोजनशाला की व्यवस्था है।

व्यवस्था संचालन - शेठ वर्धमान आणंदजीनी पेढी वलभपुरी ,जूना कटारिया तालुका भचाऊ, जिला कच्छ (गुजरात)

सम्पर्क नम्बर 📱98797 13967

दूरी: यह दर्शनीय देरासर भुज से 105 किमी. लाकडिया से 7 किमी. तथा समखयाली से 13 किमी. कटारिया स्टेशन से 2 किमी. की दूरी पर स्थित है।

Location

Address: Shri Juna Katariya Shwetamber Jain Tirth, Katariya Juna, District - Kachchh (Gujarat)

Village/Town : Katariya Juna, Tahsil : Bhachau, District : Kachchh, State : GUJARAT, Country : India, Pincode : 370145

Temple Timing

Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,

How To reach?

Katariya Juna village is located in Bhachau Tehsil of Kachchh district in Gujarat. It is 35km from Bhachau and 115km from Bhuj. 
Train: Lakadiya Railway Station
Air: Bhuj Airport