Shri Kachhulika Parshvnath Jain Tirth, Kachholi, District - Sirohi (Rajasthan)

श्री कछुलिका पार्श्वनाथ जैन तीर्थ

काछोली गांव में श्री कच्छुलिका पार्श्वनाथ प्रभु के दर्शन का अवसर प्राप्त हुआ। काछोली गांव में 108 पार्श्वनाथ में प्रतिष्ठित श्री कच्छुलिका पार्श्वनाथ प्रभु का अति प्राचीन जिनालय स्थित है। जिन्हे चिंतामणि पार्श्वनाथ के नाम से भी जाना जाता है। प्रभु की सप्त फणाघारी श्वेत वर्ण की 29"×23" की आकर्षक, मनमोहक प्रतिमा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र है। प्रभु दर्शन से मन में प्रेम सरिता बहती महसूस होती है।
जानकारी अनुसार कच्छ के राव द्वारा बसाए गए काछोली नामक गांव का समृद्धशाली अतीत रहा है। यह तीर्थ 650 साल से अधिक पुराना माना जाता है। संवत 1343 के शिलालेख से काछोली की प्राचीनता प्रमाणित होती है। संवत 2016 में जिनालय की पुन: प्रतिष्ठा हुई । काछोली गांव के कारण ही पुरषादानी कच्छुलिका पार्श्वनाथ के नाम से जाने पहचाने जाते हैं। इसी तीर्थ पर काछोलीवाल 'गच्छ' की उत्पति मानी जाती है। यहीं पर इसी गच्छ के श्री माणिक्यप्रभसूरिजी एवं उदयसिंहसूरिजी को आचार्य पद से नवाजा गया था। संवत 1363 में "कच्छुली रास" में इस तीर्थ का महिमा मंडन किया गया है। इसके अलावा भी कई अन्य रचनाकारों ने तीर्थ महिमा का बखान किया गया है। तीर्थ का संचालन श्री काछोली जैन संघ काछोली, स्टेशन स्वरुप गंज तहसील पिंडवाडा जिला सिरोही राज. द्वारा किया जा रहा है। यहां पर यात्रियों की सुविधा के लिए धर्मशाला एवं भोजनशाला की व्यवस्था नहीं है। लेकिन यात्रियों के नहाने आदि की व्यवस्था उपलब्ध है साथ ही अल्पहार (चाय नाश्ते) की अच्छी व्यवस्था है। काछोली स्वरुप गंज से लगभग 5 किमी. की दूरी पर है। पिंडवाडा से 31 किमी. की दूरी पर है।
तीर्थ पुजारी श्री, देवजी भाई से 📱95872 25883 एवं तीर्थ ट्रस्टी श्री मुकेश भाई शाह (साबरमति गुज.) 📱93270 23038 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Location

Address: Shri Kachhulika Parshvnath Jain Tirth, Kachholi, District - Sirohi (Rajasthan)

Village/Town : Kachholi, Tahsil : Pindwara, District : Sirohi, State : RAJASTHAN, Country : India, Pincode : 307023

Temple Timing

Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,

How To reach?

Kachholi village is located in Pindwara Tehsil of Sirohi district. It is 27km from Pindwara and 50km from Sirohi.
Train: Swarupganj Railway Station (5 Km)
Air: Udaipur Airport