Shri Kumkumarol Parshvnath, Ghanchiyo Ki Pilani, Bhawrani, Jalor (Rajasthan)

श्री कुंकुमरोल पार्श्वनाथ 
राजस्थान के प्रमुख शहर जालोर के एतिहासिक दुर्ग के स्वर्ण गिरी तीर्थ पर स्थित है श्री कुंकुमरोल पार्श्वनाथ प्रभु।
पार्श्व प्रभु की फने रहित कुकुमरोल पार्श्वनाथ प्रभु की 15×12.5" की श्वेतवर्णा प्रतिमाजी मनमोहक है। जानकारी के अनुसार जिस “सकलाहार्थ स्तोत्र ” के अंतिम श्लोक में गिरी तीर्थो पर विराजित “जिनेश्वरों की स्तुति करते हुए श्री “कनकाचल” का उल्लेख है वह यही “कनकाचल” वर्तमान काल में “स्वर्णगिरी” के नाम से विख्यात प्राचीन तीर्थ है। इसी पर्वत की तलहटी में जालोर शहर बसा हुआ है। विक्रम की दूसरी सदी में “नाहड़ राजा ने यहां पर “मक्षवसती” नाम के मंदिर का निर्माण कराकर श्री उधोतनसूरीजी म. सा. के कर कमलो से प्रतिष्ठा करवाई थी। इससे भी इस तीर्थ के प्राचीन होने का प्रमाण मिलता है। विक्रम संवत 1221 में राजा कुमारपाल ने यहाँ “कुमारविहार” नाम से प्रसाद का निर्माण कराकर श्री वादीदेवसूरीजी म.सा. के वरद हस्तों से पार्श्वनाथ प्रभु की प्रतिमा की प्रतिष्ठा करवाई थी जो “कुंकुमरोल पार्श्वनाथ” के नाम से विख्यात हुए। बदलते कालक्रम में इस मंदिर का ध्वंस हुआ और नूतन मंदिर में उसी प्रतिमा को स्थापित किया गया होगा, ऐसा माना जाता है।जालोर दुर्ग राजस्थान के प्रसिद्ध और प्रभावी किलो में से एक माना जाता है। इसे स्वर्ण गिरी एवं गोल्डन माउंट के रुप में पहचाना जाता है। यह किला खडी और लंबी चढाई के उपर स्थित है। दो मील लंबी चढाई में लगभग एक घंटे का समय लगता है। इस किले के चार द्वार है । बीच में माताजी का मंदिर एवं मजारें भी बनी हुई है। चढाई एकदम आसान नहीं है तो ज्यादा मुश्किल भी नहीं है।
किले के उपर तीर्थाधिपति महावीर स्वामी के भव्य जिनालय के साथ दादागुरु श्री राजेन्द्र सूरिश्वरजी का गुरुमंदिर है। किले पर धर्मशाला एवं भोजनशाला की उचित व्यवस्था है तथा जालोर शहर में भी व्यवस्था है। तीर्थ का संचालन श्री स्वर्णगिरी जैन श्वेतांबर तीर्थ, जालोर दुर्ग द्वारा किया जाता है। शांत और सुकून भरे प्राकृतिक माहौल में मन प्रफुल्लित हो जाता है।
सम्पर्क 📞 दुर्ग 02973 222316, धर्मशाला 222386

Location

Address: Shri Kumkumarol Parshvnath, Ghanchiyo Ki Pilani, Bhawrani, Jalor (Rajasthan)

Village/Town : Bhawrani, Tahsil : Jalor, District : Jalor, State : RAJASTHAN, Country : India, Pincode : 343001

Temple Timing

Morning: 5:30 AM to Evening: 8.30 PM,

How To reach?

Jalor, also known as Granite City, is a city of Rajasthan. It is administrative headquarters of Jalore District. Jalore lies to south of Sukri river, a tributary of Luni river and the river Jawai Nadi passes through it. It is well connected with roads.
Train: Jalore Railway Station
Air: Jodhpour Airpport