Shwetamber Jain Temple in Khadia, Ahmedabad
कुंथुनाथ जिनालय - सूरदाशेठ रोड यह जिनालय 500 वर्ष से भी अधिक पुराना है तथा दो मंजिलों वाला है। पहले यहां आदिनाथ दादा मूलनायक के रूप में विराजमान थे। वर्तमान में कुन्थुनाथ दादा मूलनायक पद पर विराजमान हैं।
उनके चारों ओर चंद्रप्रभु और भगवान पार्श्वनाथ सहित अन्य मूर्तियाँ विराजमान हैं। पास के गभारा में महावीरस्वामी और शांतिनाथ भगवान अन्य मूर्तियों के साथ प्रतिष्ठित हैं। भगवान पार्श्वनाथ की चार धातु की मूर्तियाँ मंत्रमुग्ध कर देने वाली हैं।
Credit: @JainBhakt42529
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,
Ahmedabad is the largest city in the state of Gujarat. The Sabarmati River runs through its center. Ahmedabad is well connected with roads.
Train: Ahmedabad Railway Station
Airport: Sardar Vallabhbhai Patel International Airport Ahmedabad