Shwetamber Jain Temple in Khiwandi, Pali
खिवांदी (राजस्थान )में श्री महावीरस्वामी भगवान का ऐतिहासिक जिनालय अत्यंत भव्य और मनोहारी है. जैन श्रावकों की गौरवशाली श्रद्धा-भक्ति और अनूठी धर्म-भावना की यह कहानी कहता है. करीब 250 वर्ष पूर्व, इस जिनालय के निर्माण के लिए खुदाई का काम चल रहा था. तभी ज़मीन में से नयनरम्य-भव्य 13 जिनप्रतिमाएं प्राप्त हुईं. इतना ही नहीं, बड़ी मात्रा में संगमरमर का पत्थर भी यहां से निकला. सभी अखंडित प्रतिमाओं में मूलनायक श्री महावीर प्रभु की मूर्ति तो सम्राट् सम्प्रतिकालीन अर्थात् करीब 2200 वर्ष पुरानी है. इस प्राचीन धरोहर को देखकर अर्हत् धर्म के पवित्र संस्कारों पर नाज़ होता है.
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,
Khiwandi village is located in Sumerpur Tehsil of Pali district in Rajasthan. It is 9km from Sumerpur and 84km from Pali.
Train: Falna Railway Station
Air: Jodhpur Airport