Sarv Dharm Temple in Sadri, Pali
श्री मुक्तिधाम मंदिर : सादडी फालना रोड पर श्री मांगीलालजी बदामिया ट्रस्ट द्वारा नवनिर्मित ‘मुक्तिधाम’ मंदिर सर्वधर्म समभाव का अनुपम उदाहरण है। श्री शंखेश्वर पाशर्वनाथ प्रभु की विशाल प्रतिमा को वि. सं. २०४५ माघ वदि १ रविवार दि. २२.१.१९८९ को आ. श्री सुशीलसूरिजी द्वारा प्रतिष्ठा संपन्न हुई। ईष्ट देवी-देवताओं के साथ हिन्दुओं के सभी देवी-देवताओं की आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित है। रहने की अच्छी सुविाओं के साथ विवाह हेतु विशाल प्रांगण ४००० वर्गफीट का प्रवचन हॉल गार्डन आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध है।
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,
Sadri is a municipality in the Pali district of Rajasthan. It is considered the gateway to Marwar of Mewar. Sadri is one of the main places of worship for the Jain community. World famous Ranakpur Temple is located in Sadri,
Train: Falna Railway Station
Air: Udaipur Airport (100 Km)