श्री नांदिया तीर्थ, सिरोही, राजस्थान
मूलनायक : श्री जीवित स्वामी
महावीर भगवान भगवान् महावीर के बड़े भाई नन्दिवर्धन के द्वारा बसाये जाने के कारण इस तीर्थ को नंदीग्राम से जाना जाता था। भगवान् के जीवन काल में ही प्रतिष्ठित हुई, इसलिए जीवंत महावीर स्वामी के नाम से भी जाना जाता है।
भगवान महावीर स्वामी की विशाल प्रतिमाजी है। बताया जाता है कि नंदिग्राम नंदिवर्धनपुर नंदिपुर आदि प्राचीन नाम से प्रसिद्ध गाँव तीर्थंकर महावीर के ज्येष्ठभ्राता नंदिवर्धन ने बसाया। एक कहावत प्रसिद्ध है *नाणा, दियाणा नांदिया, जीवित स्वामी जुहांरिया* अर्थात है।
मंदिर का निर्माण तीर्थंकर महावीर के जीवनकाल मे हुआ था। इसका पूर्वनाम नंदियक चैत्य था। तीर्थंकर महावीर स्वामी द्वारा चंडकौशिक नाग को यहाँ प्रतिबोधित किया था। मंदिर के मूल नायक तीर्थंकर महावीर हैं। निर्वाण काल श्री वीर निर्वाण संवत 2540 वर्ष से पूर्व का है।
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,
Nandiya (नान्दिया) is an ancient town in tahsil Pindwara in Sirohi district in Rajasthan. It is 15km from Pindwara and 25km from Sirohi.
Train: Pindwara Railway Station
Air: Udaipur Airport