Shwetamber Jain Tirth in Falna, Pali
श्री नेमिनाथजी मंदिर : फालना साण्डेराव सड़क पर खालसा पेट्रोल पंप के पास अंबाजी नगर में विशाल भूखंड पर त्रिमंजिला का खौड निवासी शा. अचलाजी शिवराजजी मेहता परिवार द्वारा दि. २६ जनवरी १९७२ को शिलान्यास कर मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया। पूर्व में प्राचीन श्री अम्बाजी देवी का मंदिर था। देवी द्वारा स्वप्न में मंदिर निर्माण की प्रेरणा पाकर इस अंबिका रथ मंदिर का निर्माण करवाकर (वि.स. २०५३ ) के माघ शुक्ल ११, सोमवार को नीति समुदायवर्ती आ. श्री अरिहंतसिद्धसूरिजी आ. श्री गुणरत्नसूरिजी तथा पं. पंन्यास श्री अरुणविजयजी के सानिध्य में इसकी मंगल अंजनशलाका प्रतिष्ठा संपन्न हुई। बाद में अनेक जिनबिंबो की अंजनशलाका वि. २०१४ फा. सु. ३ शुक्रवार को वरकाणा में आ. श्री समुद्रसूरिजी के हस्ते संपन्न हुई।
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,
Falna is a town in Pali District of Rajasthan. Falna is also known as the " Umbrella City". Falna is the nearest railhead to famous Ranakpur temples. The temples are 35 km from Falna. In Falna itself, the Jain Golden Temple is a visitor attraction. The town is well connected with roads.
Train: Falna Railway Station
Air: Udaipur Airport